अनिल मालवीय, इछावर। वैसे तो आपने बहुत सारे भजन गायकों को देखा जोगा जो अपनी गायकी से लोगों को झूमने पर मजबूर कर देते हैं। ऐसा ही एक नन्हा गायक मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में भी है, जिसकी आवाज और हारमोनियम बजाने की कला से हर कोई मंत्रमुग्ध हो जाता है। आपको जानकर यह हैरानी होगी कि इस प्रतिभावान बच्चे की उम्र महज 9 साल है। जब आप इसकी आवाज और वाद्ययंत्र बजाने की कला देखेंगे तो अपनी आखों और कानों पर यकीन नहीं कर पाएंगे।
पिता से मिले संस्कार से भजन गायक बना ‘संस्कार’
दरअसल, इछावर तहसील के छोटे से गांव खेरी का 9 साल का संस्कार वर्मा अपने पिता से मिले संस्कारों की बदौलत आज क्षेत्र का प्रसिद्ध भजन गायक बन गया है। वह जब भजनों की प्रस्तुति देता है तो सुनने वाले श्रोता मंत्रमुग्ध हो जाते हैं। कक्षा पांचवीं में पढ़ने वाले इस बाल कलाकार को न सिर्फ दो हजार से अधिक भजन कंठस्थ हैं, बल्कि सैकड़ों दोहे, छंद आदि भी मुखाग्र याद है।
बड़े प्लेटफॉर्म का इंतजार
भजन गायक इस बालक की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वह आसपास जिले के अलावा राजस्थान सहित कई अन्य राज्यों में भी अपनी प्रस्तुति दे चुका है। परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण बच्चे को अभी तक कोई बड़ा प्लेटफार्म नहीं मिल पाया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें



