देहरादून. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अपनी मांग को लेकर मोर्चा खोले हुए हैं. जिनकी मांग को लेकर पूर्व सीएम हरीश रावत ने कई बार सरकार का ध्यानाकर्षण कराने की कोशिश की है. एक बार फिर हरीश रावत ने वेतन वृद्धि को लेकर सरकार पर निशाना साधा है.
इसे भी पढ़ें- हम और आप एक ही उत्तर को सिर हिलाकर स्वीकार कर रहे हैं… गिरते रुपये को लेकर रावत का तंज, बताया प्रचार तंत्र का कमाल
पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा, आंगनबाड़ी की बहनों को सेवानिवृत्ति पर 100000 मिलेगा. कांग्रेस सरकार 2015-16 में यह कदम प्रारंभ करके गई थी. यदि इनके लिए बनाए गए कोष का सरकार निष्ठापूर्वक पालन करती और प्रतिवर्ष उसमें एक उपयुक्त धनराशि जमा करती, तो सेवानिवृत्ति पर आंगनबाड़ी बहनों को 200000 देने में भी कोई कठिनाई नहीं आती.
इसे भी पढ़ें- पुल शिलान्यास कार्यक्रम में विवाद: BJP विधायक के आने से पहले कांग्रेस ब्लॉक प्रमुख ने कर दिया भूमि पूजन, MLA ने अफसरों को लगाई फटकार
आगे हरीश रावत ने कहा, खैर 100000, मगर उनके मानदेय में वृद्धि का क्या होगा? यह एक प्रश्न है. हमारा तो सीधा नारा है- 9,000 में दम नहीं, 24,000 से कम नहीं. देखते हैं भाजपा कितना दम लगाती है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें



