Odisha News: भुवनेश्वर ओडिशा पुलिस ने मुसीबतों में नागरिकों की मदद के लिए इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबरों की सूची जारी की है. इस पहल का मकसद तुरंत मदद देना और पूरे राज्य में जनता की सुरक्षा को मजंबूत करना है.

112 – ऑल-इन-वन इमरजेंसी रिस्पॉन्स सपोर्ट सिस्टम (ERSS)

181 – महिला सुरक्षा हेल्पलाइन

1095 – ट्रैफिक हेल्पलाइन

1930 – साइबर क्राइम और फ्रॉड हेल्पलाइन

1098 – चाइल्ड हेल्पलाइन

14567 – सीनियर सिटीजन हेल्पलाइन

ओडिशा पुलिस ने जोर देकर कहा कि ये हेल्पलाइन सिर्फ नंबर नहीं हैं, बल्कि जीवन रेखाएं हैं, जो यह पक्का करती हैं कि मदद हमेशा पहुंच में हो. अधिकारियों ने जरूरत के समय नागरिकों के साथ खड़े रहने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई, और इस बात पर ज़ोर दिया कि ये हेल्पलाइन जनता और कानून प्रवर्तन के बीच एक अहम कड़ी का काम करेगा.