पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बेंच की मांग को लेकर अधिवक्ता लामबंद हुए. 22 जिलों के अधिवक्ता शांतिपूर्ण तरीके से मांग को लेकर लामबंद रहे. हाईकोर्ट बेंच की स्थापना की मांग के लिए मेरठ समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 22 जिलों में बुधवार को बंद रहा.
बंद का आह्वान हाईकोर्ट बेंच स्थापना केंद्रीय संघर्ष समिति ने किया. इसमें विभिन्न व्यापारिक, सामाजिक राजनीतिक संगठनों और चिकित्सकों आदि का समर्थन मिला. बंद को सफल बनाने के लिए सभी जिलों में. व्यापक स्तर पर तैयारियां की गई.
इसे भी पढ़ें: अमित शाह से मिले यूपी BJP के नए अध्यक्ष, आगामी चुनावों पर की चर्चा, 30 मिनट तक हुई बातचीत
बंद के दौरान शहर के स्कूल, कॉलेज, डॉक्टरों की ओपीडी, मेडिकल स्टोर, पेट्रोल पंप, होटल, रेस्टोरेंट, सब्जी मंडी, फल मंडी, कोचिंग सेंटर, शोरूम, दुकानें, ई-रिक्शा, ट्रक और ट्रांसपोर्ट वाहन पूरी तरह बंद रखने का आह्वान किया गया.
समिति के अध्यक्ष संजय शर्मा ने बताया कि जिन जिलों में बंद रहेगा उनमें मेरठ के अलावा मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बागपत, शामली, बिजनौर, गाजियाबाद, बुलंदशहर, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, कासगंज, एटा, फिरोजाबाद, आगरा, अलीगढ़, मथुरा, मुरादाबाद, संभल और बरेली जिले शामिल हैं.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें



