इन्द्रपाल सिंह, नर्मदापुरम। एक बिरयानी सेंटर में लेग पीस को लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद बढ़ता चला गया और दुकानदार ने ग्राहक पर चाकू और गर्म बर्तन से हमला कर दिया। जिससे युवक घायल हो गया। इस हमले में युवक का गाल कट गया है और हथेली झुलस गई है। यह पूरा मामला मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम का है।
जानकारी के मुताबिक, अखिलेश नामक युवक रविवार को पुराने बस स्टैंड के पास बिरयानी खाने पहुंचा था। उसने एक्स्ट्रा लेग पीस के लिए 10 रुपये अतिरिक्त दिए थे। लेकिन लेग पीस नहीं मिलने पर जब उसने पैसे वापस मांगे तो दुकानदार हासिम अली से विवाद हो गया। इसी दौरान दुकानदार ने हमला कर दिया।
ये भी पढ़ें: इंसानियत अभी जिंदा है… बंदर की मौत पर अनोखा दृश्य, Video देख आप भी हो जाएंगे भावुक
मामला बिगड़ता देख पुलिस को सूचना दी गई। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। देर रात आरोपी दुकानदार के खिलाफ अड़ीबाजी और मारपीट का केस दर्ज कर उसे हिरासत में लिया गया। पुलिस ने आरोपी का जुलूस निकालकर मेडिकल जांच के लिए जिला अस्पताल भेजा। जहां से उसे कोर्ट में पेश करने के बाद केंद्रीय जेल भेजा गया। पुलिस के मुताबिक आरोपी आदतन अपराधी है और उसके खिलाफ पहले से पांच मामले दर्ज हैं।
कोतवाली टीआई कंचन सिंह ठाकुर ने बताया कि अखिलेश नामक युवक पुराना बस स्टैंड पर स्थित ताज बिरयानी सेंटर गया था। जहां खाने को लेकर दुकानदार से विवाद हो गया। हथेली और चेहरे पर भी चोट के निशान है। पीड़ित की शिकायत के आधार पर दुकानदार हासिम के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें



