लखनऊ. मध्यप्रदेश के सतना स्थित जिला अस्पताल में बीते दिनों बच्चों को HIV संक्रमित ब्लड चढ़ाने का मामला सामने आया था. ये मामला अब तुल पकड़ने लगा है. इसे लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर सवाल खड़े कर रहा है. साथ ही स्वास्थ्य विभाग और अस्पताल प्रबंधन की इस घोर लापरवाही पर भी सवाल उठने लगे हैं. इस बीच समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने इस विषय पर चिकित्सा व्यवस्था पर निशाना साधा है.
अखिलेश ने कहा कि चिकित्सा जैसे गंभीर विषय पर बच्चों के प्रति जो लापरवाही हुई है, उसके पीछे की लापरवाही की वजह अच्छी तरह जांची-पड़ताली जाए और देखा जाए कि कहीं इसका कारण भ्रष्टाचार तो नहीं है. आजकल चिकित्सा क्षेत्र में ये भ्रष्टाचार भी चल रहा है कि पैसे खाकर अप्रशिक्षित लोगों को चिकित्सा के काम में लगा दिया जाता है, जिनको सही जानकारी का अभाव होता है और सतना जैसे कांड हो जाते हैं.
इसे भी पढ़ें : वेस्ट यूपी में गर्माया हाईकोर्ट बेंच का मुद्दा, 22 जिलों के अधिवक्ता हुए लामबंद
बता दें कि अस्पताल प्रबंधन के सामने यह मामला 4 माह पहले आ चुका है, लेकिन फिर भी एचआईवी ग्रस्त ब्लड डोनर को ट्रेस नहीं हो पाया है. संबंधित बच्चे पॉजिटिव पाए गए तो तय प्रोटोकॉल के तहत ब्लड डोनरो की चैन की जांच की जानी चाहिए थी. अस्पताल, ब्लड बैंक प्रबंधन, संबंधित एचआइवी प्रबंधन के लिए विशेष रूप से स्थापित आइसीटीसी सेंटर ने ध्यान नहीं दिया. कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने इस मामले की सीएमएचओ से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें



