NEW DELHI: प्रदूषण के कारण दिल्ली-एनसीआर में हालत खराब है। इसे देखते हुए दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने ने कई कड़े कदम उठाए हैं. दिल्ली में प्रदूषण से निपटने के लिए सख्त नियम लागू हो रहे हैं. कल यानि 18 दिसंबर से BS-VI से नीचे के बाहरी वाहनों को राजधानी में प्रवेश नहीं मिलेगी. बिना प्रदूषण नियंत्रण सर्टिफिकेट (PUCC) के पेट्रोल पंप पर फ्यूल नहीं दिया जाएगा. कल से सिर्फ बीएस-6 गाड़ियों को एंट्री देने का कदम भी शामिल है। अगर आपकी गाड़ी BS-VI से नीचे की है और दिल्ली से बाहर का रजिस्ट्रेशन है तो 18 दिसंबर से राजधानी में एंट्री नहीं मिलेगी. इतना ही नहीं सभी वाहनों को बिना प्रदूषण नियंत्रण सर्टिफिकेट (PUCC) के पेट्रोल पंप पर ईंधन नहीं दिया जाएगा.

तीसरा- ग्रैप लागू होने तक केवल भारत स्टेज-6 को कंप्लायंस करने वाली गाड़ियां ही दिल्ली में आ पाएंगी. दिल्ली से बाहर के प्रदूषण फैलाने वाले वाहन दिल्ली में प्रवेश नहीं कर पाएंगे. मैं एक बार फिर से कह दूं, दिल्ली से बाहर से आने वाली प्रदूषण फैलाने वाली गाड़ियों को एंट्री नहीं मिलेगी. आपको मिनिमम BS-VI कंप्लायंस व्हीकल ही लाने होंगे, जब तक ग्रैप लागू है.

उन्होंने कहा, इसी के साथ-साथ दिल्ली के अंदर 50% वर्क फ्रॉम होम का ऑर्डर दिया गया है. जो हमारे मजदूर हैं, कई दिन से कंस्ट्रक्शन से बाहर हैं, उनके लिए आर्थिक तौर पर बुरी स्थिति है. उनको ₹10000 देने का मुख्यमंत्री ने फैसला किया है.गुड़गांव और फरीदाबाद में प्रदूषण को देखते हुए 5वीं तक प्राइमरी कक्षाओं में हाइब्रिड क्लासेज आगे भी जारी रखी जाएंगी। नोएडा में 30 मीटर चौड़ी सड़क की मशीन से सफाई होगी। 3 दिन में सर्वे कर फुटपाथ रिपेयर होंगे। IT समेत सभी कंपनियों से वर्क फ्रॉम होम की अपील की गई है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m