हर्षित तिवारी, खातेगांव। मध्य प्रदेश के खातेगांव में किसान रेलवे भूमि अधिग्रहण से परेशान हो गए हैं। उनका कहना है कि 80 लाख की उपजाऊ जमीन के बदले में सिर्फ 7 लाख रुपए का मुआवजा दिया गया। जिसके बाद उन्होंने राज्यपाल से इच्छामृत्यु की अनुमति मांगी है।
दरअसल, वीरेंद्र सिंह, गजराज सिंह, उदय सिंह, नारायण सिंह भारत सिंह एक ही परिवार के सदस्य हैं। उनकी 15 एकड़ जमीन का रेलवे और बायपास के लिए अधिग्रहण किया गया है जिसमें मकान भी बना हुआ है। इसकी बाजार मूल्य 80 लाख रुपए प्रति एकड़ है। लेकिन उनका कहना है कि उन्हें इसके बदले में सिर्फ 7 लाख रुपए दिया जा रहा है।
परिवार की मांग है कि जमीन के बदले जमीन दिया जाए, या फिर बाजार मूल्य के अनुसार पैसे दिए जाएं जिससे वे कहीं और जमीन खरीद सकें। साथ ही घर से किसी 2 को रेलवे में नौकरी, वयस्कों की देखभाल और बच्चों की पढ़ाई के लिए अलग से पैसे दिए जाएं। वरना आंदोलन तेज कर दिया जाएगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें



