पवन राय, मंडला। मध्य प्रदेश का मंडला जिला अस्पताल… जहां जिंदगियां बचाने वाले डॉक्टर और नर्स आज खुद असुरक्षा के साए में काम करने को मजबूर हैं। आपातकालीन सेवाओं के दौरान स्वास्थ्यकर्मियों के साथ बदसलूकी, मारपीट और जान से मारने की धमकी का गंभीर मामला सामने आया है। इस पूरे मामले की लिखित शिकायत ज़िला अस्पताल के मेल नर्सिंग ऑफिसर ने कोतवाली थाने में दर्ज कराई है।
दरअसल, बुधवार सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक की इमरजेंसी ड्यूटी के दौरान एक मरीज को मंडला जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में लाया गया। इलाज के दौरान मरीज के साथ मौजूद परिजन अचानक उग्र हो गए। आरोप है कि महिला डॉक्टर और ड्यूटी पर मौजूद स्टाफ के साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया। जब नर्सिंग अधिकारी ने इसका विरोध किया, तो परिजन और आक्रामक हो गए।
शिकायत के मुताबिक, इसके बाद गाली-गलौज, धक्का-मुक्की और जान से मारने की धमकी दी गई। बीच-बचाव के लिए पहुंचे अन्य डॉक्टरों और स्टाफ के साथ भी बदसलूकी हुई। कुछ देर के लिए आपातकालीन कक्ष में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
सबसे अहम बात यह रही कि इस पूरे हंगामे के बावजूद डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ ने अपने कर्तव्य से पीछे हटना उचित नहीं समझा और मरीज का इलाज पूरी संवेदनशीलता के साथ जारी रखा। हालांकि, इलाज के बाद भी परिजनों का आक्रामक व्यवहार नहीं थमा, जिससे अस्पताल स्टाफ में डर और असुरक्षा का माहौल बन गया।
मेल नर्सिंग ऑफिसर राकेश सिंह राजपूत ने कहा, “ड्यूटी के दौरान हमारे स्टाफ के साथ गाली-गलौज, धक्का-मुक्की और जान से मारने की धमकी दी गई। पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन सुरक्षा के ठोस इंतज़ाम नहीं हैं। ऐसे हालात में काम करना बेहद मुश्किल हो गया है।”
शिकायत के आधार पर कोतवाली थाना मंडला पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। कोतवाली प्रभारी शफीक खान ने कहा, “हमें अस्पताल प्रबंधन की ओर से लिखित शिकायत मिली है। मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।”
लगातार हो रही ऐसी घटनाएं न सिर्फ स्वास्थ्यकर्मियों के मनोबल को तोड़ रही हैं, बल्कि मरीजों की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े कर रही हैं। अब देखना होगा कि प्रशासन अस्पतालों में डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ की सुरक्षा को लेकर क्या ठोस कदम उठाता है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें



