कर्ण मिश्रा, ग्वालियर. मध्य प्रदेश के ग्वालियर किला तलहटी में संदिग्ध हालत में छात्रा की डेड बॉडी मिलने से सनसनी फैल गई. ग्वालियर थाना क्षेत्र के गोलंदाज मोहल्ले के पास बॉडी मिलने की स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी. छात्रा ने सुसाइड किया या किसी हादसे की वह शिकार हुई. इसकी जांच की जा रही है. फिलहाल पुलिस ने शव को निगरानी में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है. साथ ही मृतक छात्रा की पहचान में जुट गई है.
दरअसल, ग्वालियर का ऐतिहासिक किला सुसाइड पॉइंट में तब्दील हो चुका है. हर महीने आत्महत्या करने लोग मौत की छलांग यहां से लगा रहे हैं. ताजा मामला किले स्तिथ कर्ण महल पॉइंट से सामने आया है. जहां की तलहटी में एक छात्रा संदिग्ध हालात में मृत अवस्था में मिली. स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी.
मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने देखा कि छात्रा की मौके पर ही मौत हो चुकी है. आसपास कोई बैग या अन्य सामान सहित कोई सुसाइड नोट भी नही मिला. मृतका की क्या पहचान है, यह अभी होना बाकी है. लिहाजा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भिजवाया है. साथ ही युवती की पहचान के प्रयास तेज कर दिए हैं.
TI प्रशांत यादव का कहना है कि यदि मृतका का कोई परिजन सामने नहीं आया तो फिलहाल मर्ग कायम किया जाएगा. इसके अलावा छात्रा ने आत्महत्या की थी या वह किसी हादसे का शिकार हुई. इसकी जांच की जा रही है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें



