इदरीश मोहम्मद, पन्ना. मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के जमुनहाई तिलंगवा गांव से एक ऐसी हृदयविदारक घटना सामने आई है. जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है. एक तरफ घर में नए मेहमान के आने की खुशियां मनाई जा रही थीं, वहीं दूसरी तरफ नियति को कुछ और ही मंजूर था.

महज 40 वर्ष की आरती दहायत, जो 8 माह की गर्भवती थी, कल सुबह घर के पास बने एक खुले कुएं पर पानी भरने गई थीं, लेकिन किसे पता था कि यह उनका आखिरी सफर होगा. पानी खींचते वक्त पैर फिसला और आरती सीधे 10 फिट गहरे कुएं में जा गिरीं. कल दिन भर परिजन जिसे दर-दर तलाशते रहे, आज उसकी लाश कुएं में तैरती मिली.

इस हादसे ने न सिर्फ एक अजन्मे बच्चे की जान ली, बल्कि 3 और 5 साल के दो मासूमों को हमेशा के लिए अनाथ कर दिया. बदहवास पति और बिलखते बच्चों की चीखें आज हर किसी की आँखें नम कर रही हैं. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H