कर्ण मिश्रा, ग्वालियर. एमपी के ग्वालियर से इस वक्त बड़ी खबर आ रही है. बाइक सवार बदमाशों ने बाजार में खुलेआम कट्टा लहराया. सूचना मिलते ही पुलिस ने पीछा किया और भीड़ की मदद से दोनों आरोपियों को पकड़ लिया, लेकिन इसी दौरान एक बदमाश ने पकड़ने वाले युवक को धमकी दे डाली “अब तू मरेगा… मैं खुलके कह रहा हूं.”

दरअसल, शिंदे की छावनी इलाके में मंगलवार को अफरा-तफरी मच गई. बाइक सवार बदमाश बाजार से गुजरे और देखते ही देखते कट्टा लहराने लगे. सूचना मिलते ही पुलिस ने पीछा शुरू किया. इसी बीच शिंदे की छावनी स्तिथ पेट्रोल पंप के पास मौजूद कुछ युवकों ने उनमें से एक बदमाश को पकड़ लिया. तभी आरोपी बदमाश गुस्से में बोल “अब तू मरेगा, मैं खुलके कह रहा हूं.”

इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों बदमाशों को दबोचा और पड़ाव थाने ले गई. पुलिस ने आरोपियों के पास से एक देशी कट्टा बरामद किया है. दोनों से पूछताछ जारी है और उनके पुराने आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं. बता दें कि कट्टा लहराने से लेकर पुलिस तक के इस पूरे घटनाक्रम ने शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल जरूर खड़े कर दिए हैं. फिलहाल पुलिस दावा कर रही है कि दोनों बदमाशों का नेटवर्क जल्द खंगाला जाएगा.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H