कृष्ण कुमार मिश्र, जौनपुर. प्रदेशभर में इन दिनों अवारा पशुओं की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है. आए दिन प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आवारा पशुओं की समस्या सामने आती है. कहीं कोई घायल होता है, यहां तक कि कुछ मामलों में लोगों की जान भी चली जाती है. इस पर निगर निगम पर भी सवाल उठते हैं. इसी कड़ी में सरायख्वाजा गांव से एक मामला सामने आया है. जहां 85 वर्षीय सांवले सिंह को को सांड ने हमला कर दिया.

जानकारी के मुताबिक सांवले सिंह को सांड ने पटक पटक कर मार डाला. वह शौच के लिए निकले थे. इसी पीच सांड ने हमला कर दिया. इस घटना के बाद जहां गांव के लोग दहशत में हैं, वहीं बेसहारा पशुओं को गोशाला भेजने की व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहे हैं. बताते है कि मृतक सांवले सिंह को संतान नहीं है. वह अपने भाई संजय सिंह और भतीजों के साथ रहते थे.

इसे भी पढ़ें : हवस, हैवानियत और हवालातः ढाई साल की बच्ची के साथ युवक ने किया रेप, दरिंदगी की वारदात जानकर कांप उठेगा कलेजा

जमीन पर गिरने के बाद भी सांड हमलावर रहा. सुबह का समय होने से आस-पास कोई मौजूद भी नहीं था. सांड के हमले के बाद बुरी तरह घायल सांवले तकरीबन आधे घंटे जमीन पर ही पड़े थे. घरवालों की नजर पड़ी तो ग्रामीणों की मदद से आनन-फानन जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए कब्जे में लिया गया है.