राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। MP Assembly Special Session: मध्य प्रदेश के विधानसभा का विशेष सत्र हंगामेदार रहा। लेकिन इस दौरान एक मंत्री ने कुछ ऐसा कह दिया कि पूरा सदन हंसी के ठहाकों से गूंज उठा। 

दरअसल, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सदन में आज जैसे ही पहुंचे, संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने उनकी वेश-भूषा को लेकर कहा, ‘मुख्यमंत्री आज सूट-बूट पहनकर सदन में आए हैं। जबकि हम मंत्री और विधायक अलग वेश-भूषा में बैठे हैं।’ उनके इस बयान पर सदन में कुछ देर के लिए माहौल हास्यपूर्ण हो गया। वहीं कांग्रेस विधायक महेश परमार ने प्रतिक्रिया देते कहा कि दिल की बात जुबां पर आ गई है।

मध्य प्रदेश विधानसभा का 17 दिसंबर को 69 वर्ष पूरे हो गए हैं। इस पर ही विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने 15 साल बाद विशेष सत्र का आयोजन किया। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने अपने संबोधन में पूर्व मुख्यमंत्रियों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि आज वह सकारात्मक बात करेंगे। कोई नकारात्मक बात नहीं करेंगे। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H