राकेश चतुर्वेदी, भोपाल/रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा जिले में एक तेंदुए का शव मिला है। तेंदुए का शव तालाब के पानी की सतह पर देख लोगों ने वन विभाग को सूचना दी। मौके पर पहुंची टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। तेंदुए के शरीर पर चोट के निशान मिले है। फिलहाल बिसरा रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।
रीवा जिले के गोविंदगढ़ क्षेत्र में बुधवार को उस वक्त हड़कंप मच गया। जब एक तेंदुए का शव तालाब के पानी की सतह पर मिला। यह नजारा देख ग्रामीणो में दहशत फैल गई। आनन फानन में वन विभाग को सूचना दी। जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। तालाब से रेस्क्यू कर शव को बाहर निकाला।
ये भी पढ़ें: MP के ‘दबंग’ ने महाराष्ट्र के चेतक फेस्टिवल में मचाया धमाल: देशभर के 4 हजार घोड़ों में आया पहला नंबर, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान
फॉरेस्ट टीम ने तेंदुए के शव को मुंकुदपुर टाइगर सफारी में पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इसके बाद उसका अंतिम संस्कार किया गया। बताया जा रहा है कि तेंदुए के शरीर पर चोट के निशान थे। हालांकि अभी स्पष्ट नहीं हो सका है कि तेंदुए की मौत कैसे हुई है ? फिलहाल बिसरा रिपोर्ट को जबलपुर की लैब में भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद तेंदुए की मौत का खुलासा हो सकेगा। तेंदुए की उम्र करीब 4 से 5 साल बताई जा रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें



