पटना। बाढ़ अनुमंडल स्थित अनुग्रह नारायण सिंह कॉलेज में यूजी सेमेस्टर-1 की परीक्षा के दौरान बुधवार को उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब दूसरी पाली की परीक्षा के लिए छात्र-छात्राएं एक साथ कॉलेज परिसर में प्रवेश करने लगे। मुख्य गेट पर अचानक भीड़ बढ़ने से भगदड़ जैसी स्थिति बन गई जिसमें दो छात्राएं कुचल गईं।
एक छात्रा अस्पताल में भर्ती
हाथीदह निवासी छात्रा साक्षी कुमारी इस घटना में गंभीर रूप से घायल हो गईं जिन्हें बाढ़ अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। साक्षी ने बताया कि गेट पर भारी भीड़ थी और कोई सुरक्षा गार्ड मौजूद नहीं था। जैसे ही गेट खोला गया छात्र-छात्राएं एक साथ अंदर घुसने लगे।
गार्ड की गैरमौजूदगी का आरोप
घायल छात्रा के अनुसार छात्र और छात्राएं एक साथ प्रवेश कर रहे थे जिससे धक्का-मुक्की शुरू हो गई। इसी दौरान वह नीचे गिर गईं और कई छात्राएं उनके ऊपर गिरती चली गईं। चार-पांच छात्राओं के ऊपर गिरने से वह बेहोश हो गईं। साक्षी ने बताया कि इस वजह से वह परीक्षा नहीं दे सकीं।
प्रिंसिपल ने भगदड़ से किया इनकार
कॉलेज के प्रिंसिपल श्याम रॉय ने भगदड़ की बात से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि प्रवेश के समय भीड़ होना सामान्य है। प्रिंसिपल के मुताबिक परीक्षा के दौरान लगभग 1800 छात्र-छात्राएं एक साथ प्रवेश कर रहे थे।
नकल रोकने को लेकर लगाए आरोप
प्रिंसिपल ने दावा किया कि नकल रोकने के सख्त इंतजामों से नाराज कुछ छात्र जानबूझकर हंगामे की स्थिति बना रहे थे। उन्होंने यह भी कहा कि प्रशासन की ओर से पर्याप्त सहयोग नहीं मिल रहा है और गेट पर एनसीसी के छात्र व शिक्षक जांच की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें



