कृष्ण कुमार मिश्र, जौनपुर. 9 दिसंबर घर से लापता हुई युवती की कुएं में लाश मिली है. लाश मिलने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने फायर सर्विस जवानों की मदद से युवती की लाश को कुएं बाहर निकला गया और पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

इसे भी पढ़ें- हवस, हैवानियत और हवालातः ढाई साल की बच्ची के साथ युवक ने किया रेप, दरिंदगी की वारदात जानकर कांप उठेगा कलेजा

बता दें कि केराकत कोतवाली क्षेत्र के खरगसेंनपुर गांव निवासी संजय कुमार की उम्र लगभग 18 वर्षीय पुत्री पूजा गौतम गति दोनों घर से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी. जिसके बाद परिजन उसकी खोजबीन में जुटे थे. इस बीच संजय कुमार के घर से 500 मीटर दूरी पर कैलाश यादव के खेत में मजदूरों द्वारा गेहूं में दवा डलवाने का काम किया जा रहा था. तभी मजदूरों को कुएं से उठती दुर्गंध ने इतना परेशान किया कि उसने कैलाश यादव को सूचना दिया.

इसे भी पढ़ें- ये जहर भरी जो दवाई है, इसके पीछे…अखिलेश यादव ने सरकार पर बोला हमला, कफ सिरप को लेकर कह दी बड़ी बात

कैलाश यादव के अलावा ग्रामीणों की अच्छी खासी भीड़ लग गई. सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर सर्विस के जवानों ने युकती की लाश को कुएं से जब बाहर निकाला तो उसकी पहचान पूजा गौतम के रूप में हुई. घटना को लेकर पुलिस जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है. पूजा की लाश कुएं में मिलने को लेकर क्षेत्र में कई प्रकार की चर्चाएं हो रही है.