रायपुर। राजधानी रायपुर के धरमनगर इलाके में बीते 15-16 दिसंबर की दरमियानी रात लगभग दो दर्जन हथियारबंद लोगों ने स्थानीय गौशाला और हनुमान भगवान की मूर्ति को निशाना बनाया। आरोप है कि घटना के दौरान आरोपियों ने बुलडोजर (जेसीबी) का इस्तेमाल कर गौशाला का शेड तोड़ दिया और हनुमान जी की मूर्ति को खंडित कर फेंक दिया। इस घटना में शेड गिरने से दो बछड़े दबकर मारे गए। पीड़ित पक्ष की शिकायत के बाद पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के मुताबिक गौशाला 32 वर्षों से स्थानीय दंपती द्वारा संचालित की जा रही थी। आरोप है कि आरोपियों ने दंपती को जान से मारने की धमकी दी और उनकी बेटियों का अपहरण करने की चेतावनी भी दी। इस घटना से पूरे मोहल्ले में भय और आक्रोश फैल गया।
पीड़ित दंपति ने बताया कि गौशाला और हनुमान मंदिर पीपल के पेड़ के नीचे पिछले 40 वर्षों से सार्वजनिक स्थल पर स्थापित हैं। जमीन पर विवाद की बात सामने आई है। बताया गया कि एक बिल्डर जमीन अपने नाम करने का प्रयास कर रहा था और जब स्थानीय लोग वैध दस्तावेज और सीमांकन की मांग करते थे, तो धमकियां दी जाती थीं।
घटना के बाद मोहल्लेवासियों ने थाने पहुंचकर नारेबाजी की और आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए जांच शुरू की। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना प्रभारी विनय सिंह बघेल की टीम ने आसपास के लोगों और प्रार्थी से पूछताछ कर आरोपियों की पहचान की और उन्हें गिरफ्तार किया।
पुलिस ने इन 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि इस मामले में संलिप्त पांच आरोपी अरिहंत पारख, मोहित लखेर, भूपेश केंवट, गणेश कुर्रे और मेहराब खान को गिरफ्तार किया गया है। घटना में प्रयुक्त जेसीबी भी जब्त कर ली गई है। आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 298 (धार्मिक भावनाओं को आहत करना), 351(2) (धमकी देना) और 3(5) के तहत मामला दर्ज किया गया है और विधिवत कार्रवाई की जा रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H



