Bihar Top News Today 17 december 2025: बिहार (BIHAR) में आज 17 दिसम्बर को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

परीक्षा केंद्र में मची अफरातफरी

बाढ़ अनुमंडल स्थित अनुग्रह नारायण सिंह कॉलेज में यूजी सेमेस्टर-1 की परीक्षा के दौरान बुधवार को उस वक्त अफरातफरी मच गई जब दूसरी पाली की परीक्षा के लिए छात्र-छात्राएं एक साथ कॉलेज परिसर में प्रवेश करने लगे। मुख्य गेट पर अचानक भीड़ बढ़ने से भगदड़ जैसी स्थिति बन गई जिसमें दो छात्राएं कुचल गईं।

नवविवाहिता पर एसिड अटैक

मुजफ्फरपुर जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां एक नई-नवेली दुल्हन पर एसिड अटैक किए जाने का गंभीर आरोप लगा है। पीड़िता को गंभीर अवस्था में एसकेएमसीएच (श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल) के बर्न वार्ड में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज जारी है।

वैशाली में मिला युवक का शव

वैशाली जिले के महुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत डगरू गांव के पास नदी से एक युवक का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव बोरे में बंधा हुआ था जिसमें से एक पैर बाहर निकला हुआ था। शव की हालत इतनी खराब थी कि चेहरा पूरी तरह कुचला हुआ था और शरीर से तेज दुर्गंध आ रही थी।

प्रिंसिपल पर छेड़खानी का आरोप

जहानाबाद जिले के एक सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल पर तीन छात्राओं ने छेड़खानी का गंभीर आरोप लगाया है। घटना के विरोध में बुधवार को स्कूल परिसर में छात्रों ने जमकर हंगामा किया। मामला मलहचक मोड़ के पास स्थित राजकीय उर्दू मिडिल स्कूल का है। आरोपित प्रिंसिपल की पहचान संजय के रूप में हुई है जो हंगामे से पहले ही चोरी-छिपे फरार हो गया।

कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

नेशनल हेराल्ड केस को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बुधवार को पटना में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। यह मार्च सदाकत आश्रम स्थित कांग्रेस प्रदेश कार्यालय से शुरू होकर बीजेपी कार्यालय तक जाना था लेकिन आयकर गोलंबर पर पुलिस द्वारा बैरिकेडिंग कर जुलूस को रोक दिया गया। प्रदर्शन का नेतृत्व बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम कर रहे थे।

हादसे में महिला की मौत

रोहतास जिले के नासरीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत इटम्हा बाजार में बुधवार दोपहर एक भीषण सड़क हादसे में एक महिला समेत दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इस दर्दनाक घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई जबकि आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया।

हिजाब खींचने पर नहीं थम रहा बवाल

बिहार की सियासत में इन दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जुड़ा एक वीडियो लगातार चर्चा में है। यह वीडियो उस समय का है जब पटना में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम के दौरान सीएम नीतीश ने एक महिला डॉक्टर का हिजाब खींच दिया। इस घटना के बाद सोशल मीडिया से लेकर राजनीतिक गलियारों तक विवाद तेज हो गया है।

करोड़ों की ठगी में तीन गिरफ्तार

रोहतास जिले के नटवार थाना क्षेत्र में एफसीआई गोदाम से सरकारी चावल दिलाने के नाम पर करीब दो करोड़ रुपये की ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने गोपालगंज के राजद नेता प्रदीप देव सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

प्रशासन ने चलाया बुलडोजर

दरभंगा नगर निगम की जमीन पर वर्षों से किए गए अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए बुधवार को दरभंगा में प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए बुलडोजर कार्रवाई की। यह कार्रवाई सदर अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीएम) विकास कुमार के नेतृत्व में वार्ड संख्या-21 स्थित अंबेडकर नगर इलाके में की गई।

गोपाल खेमका हत्याकांड

पटना शहर के चर्चित व्यवसायी गोपाल खेमका हत्याकांड में कोर्ट में स्पीडी ट्रायल की शुरुआत हो चुकी है। इस हाई-प्रोफाइल मामले में अब गवाहों के बयान लगातार दर्ज किए जा रहे हैं जिससे केस तेजी से आगे बढ़ रहा है। इस मामले में 8 दिसंबर को पहली गवाही दर्ज की गई थी। मृतक के बेटे डॉक्टर गौरव खेमका ने कोर्ट के समक्ष बयान देते हुए बताया कि उन्होंने ही घटना के बाद प्राथमिकी दर्ज कराई थी। उन्होंने कहा कि उनके पिता रोज की तरह क्लब गए थे और लौटते समय घर के पास पहुंचते ही अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी। परिजन तुरंत उन्हें अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।