पटना। बिहार में सड़क सुरक्षा को लेकर परिवहन विभाग ने बड़ा कदम उठाया है। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए कुल 4488 ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित किए गए हैं जबकि 497 लाइसेंस पूरी तरह रद्द कर दिए गए हैं। यह कार्रवाई परिवहन विभाग को पुलिस और यातायात पुलिस की ओर से प्राप्त अनुशंसा के आधार पर की गई है। वही रोहतास जिला परिवहन विभाग ने यातायात नियमों के उल्लंघन मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए जिले के कुल 57 वाहन चालकों के ड्राइवर लाइसेंस निलंबित कर दिए हैं।
बताया जाता है कि रोहतास यातायात पुलिस एवं परिवहन विभाग द्वारा जानकारी दी गई कि सभी संबंधित वाहन चालक एक से अधिक बार यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए पाए गए हैं जिसके आधार पर ड्राइविंग लाइसेंस को निलंबित किया गया है। हालांकि यह पहली बार है जब परिवहन विभाग ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर वाहन चालकों का लाइसेंस निलंबित किया है। दरअसल यातायात नियमों के अनुपालन को लेकर परिवहन विभाग लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलाते हुए जुर्माना वसूलता रहा है, लेकिन अब चालकों के लाइसेंस भी निलंबित हो रहे हैं जिसको लेकर जिले के वाहन चालकों में हड़कंप मचा है।
इस संदर्भ में जिला परिवहन पदाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि अगर कोई भी वाहन चालक तीन से अधिक बार यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए पाए जाते हैं तो उनके ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित कर दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि जिले के यातायात पुलिस एवं सभी थानों से यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों की जानकारी मांगी गई थी जिसके आधार पर कुल 57 चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित हुए हैं। उन्होंने अनुरोध किया कि सभी वाहन चालक यातायात नियमों का ईमानदारी पूर्वक पालन करें अन्यथा आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।

नियम नहीं मानने वालों पर कार्रवाई

परिवहन सचिव राज कुमार ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि जिन चालकों का लाइसेंस निलंबित किया गया है, यदि वे भविष्य में दोबारा नियम तोड़ते पाए गए तो उनका लाइसेंस सीधे रद्द कर दिया जाएगा। लाइसेंस रद्द होने की स्थिति में संबंधित चालक को नए सिरे से ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करना होगा और ड्राइविंग टेस्ट पास करना अनिवार्य होगा।

अभियान रहेगा जारी

उन्होंने बताया कि यह अभियान किसी सीमित समय के लिए नहीं, बल्कि नियमित रूप से जारी रहेगा। तेज गति से वाहन चलाना, लापरवाहीपूर्वक ड्राइविंग, क्षमता से अधिक भार ढोना, रेड लाइट जंप करना और बार-बार नियमों की अनदेखी जैसे मामलों को गंभीरता से लिया जा रहा है।

रखी जा रही नजर

आदतन नियम तोड़ने वालों पर विशेष नजर रखी जा रही है और ऐसे चालकों के लाइसेंस स्थायी रूप से रद्द किए जा सकते हैं। पुलिस और यातायात पुलिस की अनुशंसा पर विभिन्न जिलों में 2983 लाइसेंस निलंबित और 393 लाइसेंस रद्द किए गए हैं। वहीं जिला परिवहन पदाधिकारियों ने स्वतः संज्ञान लेते हुए 1065 लाइसेंस निलंबित और 104 लाइसेंस रद्द किए हैं। सबसे अधिक कार्रवाई ओवरस्पीडिंग, रेड लाइट जंप, रैश ड्राइविंग, ओवरलोडिंग, बिना हेलमेट या सीट बेल्ट वाहन चलाने और रॉन्ग साइड ड्राइविंग जैसे मामलों में हुई है। नियमों के उल्लंघन पर नजर रखने के लिए ANPR कैमरों और सघन वाहन जांच अभियान की मदद ली जा रही है।

लावरवाही से नहीं होगा समझौता

परिवहन विभाग ने साफ संदेश दिया है कि सड़क सुरक्षा से कोई समझौता नहीं होगा और नियम तोड़ने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।