चमोली. ज्योतिर्मठ के नीती घाट स्थित मेहर गांव में बुधवार देर रात अचानक भीषण आग लग गई. आगजनी की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची. आग पर फायर सर्विस ज्योतिर्मठ, पुलिस, आईटीबीपी, आर्मी और बीआरओ की त्वरित और संयुक्त कार्रवाई से काबू पा लिया गया है.
ये घटना चीन के कब्जे वाले तिब्बत बॉर्डर के पास हुई. मेहरगांव के पड़ोसी गांव मलारी के लोगों ने गांव से आग की लपटें उठती देखी. जिसके बाद उन्होंने पुलिस को तत्काल सूचना दी. पुलिस प्रशासन ने तत्काल फायर सर्विस के साथ पुलिस और आईटीबीपी को मौके पर भेजा और स्थिति को नियंत्रण में किया.
इसे भी पढ़ें : धर्म स्वतंत्रता संशोधन विधेयक 2025 को राज्यपाल ने नहीं दी मंजूरी, लोकभवन ने शासन को वापस भेजा बिल
जानकारी के मुताबिक घरों में रखी लकड़ियों से आग और भड़क गई थी. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. इस आगजनी में 4 से 5 मकान पूरी तरह जलकर खाक हो चुके हैं. फिलहाल आग लगने की कारणों का पता लगाया जा रहा है. आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट के चलते ये घटना घटी है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें



