रविंद्र कुमार भारद्वाज, रायबरेली. कोडीन युक्त कफ सिरप के अवैध व्यापार के बड़े रैकेट पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अजय फार्मा के संचालक दिवाकर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. दिवाकर सिंह पर गंभीर आरोप है कि उन्होंने 5 से 6 लाख कफ सिरप की शीशियों का अवैध लेन-देन किया था, जिनका दुरुपयोग नशीले पदार्थ के रूप में हो रहा था.
इस मामले में बीते दिनों 18 अक्टूबर को ड्रग इंस्पेक्टर शिवेंद्र प्रताप सिंह की तहरीर पर मिलेरिया थाना पुलिस ने अजय फार्मा और मेडिसिन हाउस के प्रोप्राइटर दिवाकर सिंह पुत्र गणेश सिंह, निवासी खीरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. गुरुवार को मिलेरिया पुलिस थाना क्षेत्र से दिवाकर सिंह को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है. क्षेत्राधिकारी नगर ने बताया कि दिवाकर सिंह के बैंक खातों की गहन जांच शुरू कर दी गई है, ताकि इस अवैध व्यापार में शामिल अन्य लोगों का पता लगाया जा सके और पूरे नेटवर्क का खुलासा हो सके.
इसे भी पढे़ं : अपहरण कर रेप करने वाले आरोपो कोर्ट ने सुनाई 7 साल की सजा, जानिए दरिंदे ने कैसे कांड को दिया था अंजाम
पुलिस सूत्रों के अनुसार मामले में मेडिसिन हाउस के संचालक प्रियांशू की गिरफ्तारी भी जल्द होने की संभावना है, जो अभी फरार बताया जा रहा है. पुलिस की टीमें अन्य संदिग्धों की तलाश में छापेमारी कर रही हैं।यह कार्रवाई युवाओं में नशे की बढ़ती लत को रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है. मामले की आगे की जांच जारी है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें



