अमित पवार, बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां बदमाशों ने 17 साल के एक नाबालिग युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी। गंभीर हालत में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया,जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक विवेक ने घटना के बाद बताया था कि उसको आठ से दस युवकों ने जबरन उठाकर अपने साथ ले गए थे और पुरानी रंजिश के चलते उसके साथ जमकर मारपीट की गई। 

READ MORE: खाद की लाइन में खड़े किसान को आया हार्ट अटैक, पुलिसकर्मी ने CPR देकर ऐसे बचाई जान, Video वायरल 

घटना बैतूल के चुन्नीढाना इलाके की बताई जा रही है। इलाज के दौरान विवेक ने आरोपी का नाम अन्नू ठाकुर बताया था। कुछ देर बाद विवेक की हालत बिगड़ गई और उसने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जो कुछ देर में किया जाएगा। 

READ MORE: MP से लापता भारतीय सेना का जवानः 48 घंटे बाद भी नहीं मिला कोई सुराग, निकले थे मणिपुर यूनिट में रिपोर्ट करने

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारणों का खुलासा होगा। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पूरे इलाके में तनाव का माहौल है और पुलिस स्थिति पर नजर बनाए हुए है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H