एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और अनन्या पांडे (Ananya Pandey) की अपकमिंग फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ (Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri) का ट्रेलर रिलीज हो गया है. खुद एक्टर ने फिल्म का ट्रेलर शेयर किया है. धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी इस फिल्म का ट्रेलर काफी मजेदार और शानदार है. इस में लव, रोमांस और इमोशन को भी शानदार तरीके से दिखाया गया है.

बता दें कि कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) अपने इंस्टग्राम पर फिल्म का ट्रेलर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘किस्से, कहानियाँ, चर्चे, दास्तान… अधूरा इश्क़ के ही होते हैं. फिल्म 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में.’ इस रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म के रिलीज से एक हफ्ते पहले ट्रेलर जारी किया है.

Read More – कभी IPL टीम खरीदना चाहते थे Salman Khan, एक्टर ने कहा- उस फैसले पर पछतावा …

Read More – ‘जहां से घुसने की कोशिश करोगे, वहां एक हिंदुस्तानी फौजी खड़ा पाओगे’ Sunny Deol ने दुश्मनों को दी धमकी, Border 2 का टीजर रिलीज …

फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ (Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri) की बात करें तो इस फिल्म का निर्देशन समीर विद्वांस ने किया है. करण जौहर, अदार पूनावाला, अपूर्वा मेहता और किशोर अरोड़ा इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है. ये फिल्म 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.