शब्बीर अहमद, भोपाल। राजधानी भोपाल में एक बार फिर संदिग्ध गोमांस तस्करी का मामला सामने आया है। हिंदूवादी संगठनों बजरंग दल और हिंदू समिति के कार्यकर्ताओं ने पुलिस हेडक्वार्टर (PHQ) के पास देर रात एक ट्रक को रोककर बड़ी मात्रा में मांस जब्त कराया। यह घटना जहांगीराबाद थाना क्षेत्र की बताई जा रही है, जो अल्पसंख्यक बाहुल्य इलाका है।

READ MORE: अपहृत मासूम मिलाः मां के चेहरे पर आई मुस्कान, 7 महीने पहले 3 साल के बच्चे को उठा ले गया था बदमाश

कार्यकर्ताओं के अनुसार, ट्रक (नंबर UP 15J T4286) में करीब 25 टन मांस भरा हुआ था, जो भोपाल के किसी स्लॉटर हाउस से मुंबई भेजा जा रहा था। मांस को 5 से 10 किलो के पैकेट्स में पैक किया गया था और ट्रक में डीप फ्रीजर था। सूचना मिलते ही कार्यकर्ताओं ने ट्रक को PHQ के सामने रोका, जिसके बाद मौके पर जमकर हंगामा हुआ। हिंदू संगठनों ने आरोप लगाया कि यह गोमांस की तस्करी थी। 

READ MORE: खाद की लाइन में खड़े किसान को आया हार्ट अटैक, पुलिसकर्मी ने CPR देकर ऐसे बचाई जान, Video वायरल 

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया और मांस के सैंपल पशु चिकित्सालय में जांच के लिए भेज दिए हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि मांस गोवंश का है या किसी अन्य जानवर का। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ट्रक ड्राइवर और अन्य संबंधित लोगों से पूछताछ की जा रही है। यह घटना भोपाल में गोवध और मांस तस्करी को लेकर चल रहे विवाद को फिर से उजागर करती है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H