IPL 2026, Mumbai Indians: आईपीएल 2026 के लिए मुंबई इंडियंस ने कमर कस ली है. 5 बार की चैंपियन इस टीम के पास वो खूंखार बैटर आ गया है, जो गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाता है, अकेले के दम पर मैच जिताता है और पहले मुंबई को 2 बार चैंपियन भी बना चुका है. मिनी ऑक्शन में उसे सिर्फ 1 करोड़ में खरीदकर मुंबई इंडियंस ने ये भी बता दिया कि चैंपियन टीमें सिर्फ पैसों से नहीं, समझदारी से बनती हैं. बेहद सीमित पर्स के बावजूद मुंबई ने जिस खिलाड़ी को अपने साथ जोड़ा है उससे कई बॉलर खौफ खाते हैं.

IPL 2026, Mumbai Indians: आईपीएल 2026 के लिए मंच तैयार है. 16 दिसंबर को हुए मिनी ऑक्शन में सभी टीमों ने खरीदारी की और अपने आप को पहले से ज्यादा मजबूत कर लिया. सबसे चालाक मुंबई इंडियंस रही, जो सबसे कम पैसों के साथ नीलामी में उतरी और बड़ा खेला कर गई. ऑक्शन से पहले ही वो दमदार दिख रही थी, लेकिन नीलामी में उसने समझदारी से खरीदारी की और उस घातक खिलाड़ी को दोबारा अपने पाले में ले लिया, जिसने मुंबई को 2 खिताब दिलाने में अहम रोल अदा किया था.

अब आईपीएल 2026 में यह खिलाड़ी रोहित शर्मा के साथ चौके-छक्कों की बारिश करता नजर आएगा. वो अकेले के दम पर मैच का रुख पलटने की क्षमता रखता है. खास बात ये रही कि मुंबई को यह खिलाड़ी सिर्फ 1 करोड़ की बेस प्राइस पर ही मिल गया.

बता दें कि यहां जिस खिलाड़ी की बात हो रही है वो कोई और नहीं बल्कि साउथ अफ्रीका के विस्फोटक ओपनर क्विंटन डी कॉक हैं. डी कॉक ने 2019 और 2020 में मुंबई को खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. महज 1 करोड़ रुपये में डी कॉक की मुंबई में वापसी नीलामी की सबसे चौंकाने वाली डील बन गई. पूर्व भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इस खरीदी को नीलामी की सबसे चतुर चाल बताया. अश्विन का ये मानना है कि जब बाकी टीमें गणनाओं में उलझी रहीं, तब मुंबई ने मौके पाकर डॉ कॉक जैसे खिलाड़ी को तुरंत लपक लिया.

मुंबई ने बनाई बढ़िया टीम

आईपीएल 2026 की नीलामी से पहले ट्रेड विंडो के जरिए मुंबई की टीम ने शार्दुल ठाकुर, शेरफेन रदरफोर्ड और मयंक मार्कंडे को जोड़ा था. फिर नीलामी में उसे डी कॉक जैसा घातक ओपनर भी मिल गया है. अब मुंबई की टीम बेहद ही बैलेंस्ड दिख रही है. नालामी के लिए एमआई के पास 2 करोड़ 75 लाख का पर्स, लेकिन फ्रेंचाइजी ने अपने सभी खाली स्लॉट्स 2.2 करोड़ में भर लिए.

कितने घातक हैं क्विंटन डी कॉक?

डी कॉक कितने घातक खिलाड़ी हैं, ये उनके आंकड़े बोलते हैं. अब तक के 115 आईपीएल मैचों में वो 24 फिफ्टी और 2 शतक के दम पर 3300 से ज्यादा रन बना चुके हैं. साल 2019 में 503 रन और 2020 में फिर 503 रन बनाकर उन्होंने मुंबई को 2 खिताब दिलाए थे. अब वो अगले सीजन में भी रोहित के साथ ओपनिंग करते दिखेंगे. ओवरऑल टी20 में वो 11,500 रन बना चुके हैं.

एमआई ने कब-कब जीते 5 खिताब?

मुंबई इंडियंस की टीम 2025 में प्लेऑफ तक पहुंची थी. टीम ने लीग स्टेज के 14 में से 8 मैच जीते और 6 हारे थे. प्लेऑफ में मुंबई को क्वालीफायर-2 में पंजाब किंग्स ने मात दी थी. ये टीम इस लीग के इतिहास में 5 खिताब जीत चुकी है. एमआई ने रोहित शर्मा की कप्तानी में 2013 , 2015,2017, 2019 और 2020 में कुल 5 खिताब जीते हैं. अब वो छठा खिताब जीतने के इरादे से मैदान में उतरेगी.

मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग 11

रोहित शर्मा, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, शेरफेन रदरफोर्ड, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, दीपक चाहर, मिचेल सैंटनर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह.

मुंबई इंडियंस ने ऑक्शन में खरीदे ये खिलाड़ी

क्विंटन डिकॉक – साउथ अफ्रीका, 1 करोड़ रुपये.
दानिश मालेवार – भारत, 30 लाख रुपये.
मोहम्मद इजहार – भारत, 30 लाख रुपये.
अथर्व अंकोलेकर – भारत, 30 लाख रुपये.
मयंक रावत – 30 लाख रुपये.

आईपीएल 2026 के लिए मुंबई का पूरा सक्क्वाड

हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, रियान रिकलटन, रॉबिन मिंज, मिचेल सैंटनर, कॉर्बिन बॉश, नमन धीर, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट, अल्लाह गजनफर, अश्विनी कुमार, दीपक चाहर, विल जैक्स, रघु शर्मा, राज अंगद बावा, शेरफेन रदरफोर्ड, मयंक मार्कन्डे, शार्दुल ठाकुर, क्विंटन डिकॉक, मोहम्मद इजहार, दानिश मालेवार, अथर्व अंकोलेकर, मयंक रावत.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H