विकास कुमार/सहरसा। जिले के सोनवर्षा कचहरी थाना क्षेत्र में एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। थाना से महज 200 मीटर की दूरी पर, पेट्रोल पंप के सामने स्थित एक किराए के मकान में युवती का शव फंदे से लटका मिला जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

छह महीने पहले हुई थी शादी

मृतका की पहचान 18 वर्षीय शिवानी कुमारी के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार शिवानी की शादी लगभग छह महीने पहले हुई थी और वह अपने पति के साथ इसी किराए के मकान में रह रही थी। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर जुट गए और पुलिस को जानकारी दी गई।

परिजनों ने लगाया दहेज हत्या का आरोप

घटना की खबर मिलते ही मृतका के मायके पक्ष के लोग भी मौके पर पहुंचे। परिजनों ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने और हत्या करने का गंभीर आरोप लगाया है। उनका कहना है कि शादी के बाद से ही शिवानी को दहेज को लेकर मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान किया जा रहा था।

पुलिस और एफएसएल टीम कर रही जांच

सूचना मिलते ही सोनवर्षा कचहरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया गया जो साक्ष्यों की गहन जांच कर रही है।

आत्महत्या या हत्या, जांच के बाद होगा खुलासा

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है लेकिन परिजनों के आरोपों को ध्यान में रखते हुए सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा।