शिवम मिश्रा, रायपुर। राजधानी में नए साल से पहले पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। विधानसभा इलाके में स्थित JD फॉर्म हाउस में रायपुर पुलिस ने दबिश देकर प्राइवेट पार्टी कर रहे 21 युवक-युवतियों को गिरफ्तार किया है। ये सभी नशे में धुत पाए गए। सभी युवक-युवतियों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है। पूरा मामला विधानसभा थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, विधानसभा पिरदा स्थित जेडी फाॅर्म हाउस में प्राइवेट पार्टी संचालित की जा रही थी। इस पार्टी में युवक-युवतियां मिलाकर कुल 21 लोग शामिल हुए थे। फ़ार्म हाउस पार्टी में अवैध नशे और अवैध बंदूक को रखने की जानकारी मिलने पर क्राइम ब्रांच और स्थानीय थाना की टीम मौके पर पहुंचकर रेड कार्रवाई की।

एसएसपी ने कहा – जारी रहेगी कार्रवाई

रायपुर एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने बताया कि फॉर्म हाउस में रेड कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। सभी आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। आगामी नए वर्ष को देखते हुए ऐसी कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।