कुंदन कुमार/पटना। शहर के रविन्द्र भवन में आयोजित भव्या श्री नर्सिंग स्कूल के एक विशेष कार्यक्रम में बिहार विधानसभा के अध्यक्ष प्रेम कुमार ने शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने को लेकर सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया।

बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए सरकार प्रतिबद्ध

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि बिहार सरकार का लक्ष्य है कि राज्य के हर नागरिक को बेहतर और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जाएं। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा गरीब वर्ग के लोगों को आयुष्मान भारत कार्ड दिया गया है जिससे उन्हें मुफ्त और बेहतर इलाज की सुविधा मिल रही है। इससे आम जनता को काफी राहत मिली है।

कुशल डॉक्टरों के साथ कुशल नर्सिंग स्टाफ भी जरूरी

प्रेम कुमार ने कहा कि केवल कुशल चिकित्सक ही नहीं बल्कि प्रशिक्षित और समर्पित नर्सिंग कर्मियों की भी स्वास्थ्य सेवाओं में अहम भूमिका होती है। उन्होंने नर्सिंग स्कूलों द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि गुणवत्तापूर्ण नर्सिंग शिक्षा से स्वास्थ्य व्यवस्था और मजबूत होगी।

नर्सिंग संस्थानों को बढ़ावा दे रही सरकार

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ऐसे नर्सिंग स्कूलों और संस्थानों को बढ़ावा देने का कार्य कर रही है जो स्वास्थ्य क्षेत्र में कुशल मानव संसाधन तैयार कर रहे हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि अब वह समय दूर नहीं जब बेहतर इलाज के लिए बिहार के लोगों को दूसरे राज्यों में जाने की मजबूरी नहीं रहेगी।

बिहार के विकास में स्वास्थ्य क्षेत्र की अहम भूमिका

कार्यक्रम के अंत में विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि बिहार के विकास में स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े लोगों का अहम योगदान है और सरकार को ऐसे समर्पित लोगों से पूर्ण सहयोग की उम्मीद है।