मशहूर प्लेबैक सिंगर कुमार सानू (Kumar Sanu) अपने गानों के लिए आज भी काफी फेमस हैं. हाल ही में वो चर्चा में आ गए हैं. दरअसल, उन्होंने अपनी पूर्व पत्नी रीता भट्टाचार्य (Rita Bhattacharya) के खिलाफ बॉम्बे हाई कोर्ट में मानहानि का केस दायर किया है. इस मामले में सिंगर ने अपनी एक्स वाइफ 30 लाख रुपये का मुआवजे की मांग किया है. तलाक के 24 साल बाद ये केस सामने आया है. इस केस की सुनवाई कोर्ट में 17 दिसंबर 2025 को हुई है.

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कुमार सानू (Kumar Sanu) की ओर से वकील सना रईस खान के द्वारा दायर की गई याचिका में कहा गया है कि रीता भट्टाचार्य (Rita Bhattacharya) ने अपने कई इंटरव्यू में सिंगर पर गंभीर आरोप लगाए. इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि कुमार सानू ने उनकी प्रेग्नेंसी के दौरान उनके साथ काफी बुरा बर्ताव किया था. साथ ही प्रेग्नेंसी के टाइम में उन्हें खाना नहीं दिया गया और किचन बंद कर दिया जाता था. इस समय दूध और इलाज तक से दूर रखा गया था.
30 लाख रुपये का मुआवजा
इसके अलावा रीता भट्टाचार्य (Rita Bhattacharya) ने कुमार सानू (Kumar Sanu) पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर और परिवार का ध्यान न रखने का भी आरोप लगाया है. रीता का ये इंटरव्यू सितंबर 2025 में काफी चर्चा में था. याचिका में कहा गया है कि इन बयानों से सिंगर की इमेज को काफी नुकसान पहुंचाया है. उन्हें मानसिक रूप से काफी पीड़ा हुई है. जिससे निपटने के लिए कुमार सानू (Kumar Sanu) ने रीता पर मानहानि का केस किया है और 30 लाख रुपये के मुआवजे का भी मांग किया है.
तलाक समझौते की शर्तों के उल्लंघन का दावा
बता दें कि कुमार सानू (Kumar Sanu) की ओर से दायर याचिका में ये भी कहा गया है कि ये बयान तलाक के समय तय हुई सहमति की शर्तों का उल्लंघन हैं. फैमिली कोर्ट में तलाक के समय ये तय हुआ था कि दोनों पक्षों द्वारा भविष्य में एक-दूसरे पर कोई आरोप नहीं लगाया जाएगा. इस साल 27 सितंबर को रीता भट्टाचार्य (Rita Bhattacharya) और संबंधित मीडिया प्लेटफॉर्म्स को लीगल नोटिस भेजा गया था. जिसमें कहा गया था कि अगर ये इंटरव्यू नहीं हटाए गए, तो आपराधिक कार्रवाई की जाएगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक



