गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां 6 माह का किराया बचाने के लिए किराएदारों ने मकान मालकिन की हत्या कर दी। आरोपियों ने लाश के कई टुकड़े किए और सूटकेस में भर दिया लेकिन मृतका के घर में काम करने वाली बाई की चालाकी से आरोपी की पोल खुल गई।
लाश के टुकड़े कर शव में भरा
यह पूरा मामला जिले के राजनगर एक्सटेंशन स्थित Aura Chimera सोसायटी की है। जहां, फ्लैट का किराया मांगने आई मकान मालकिन दीपशिखा की सिर मे कूकर मारकर हत्या के बाद पति- पत्नि अजय गुप्ता व आकृति ने लाश के कई टुकड़े किए। उसके बाद इन टुकड़ों को सूटकेस मे भरा और बैड मे छिपा दिया। जब देर शाम तक महिला वापस नहीं लौटी तो उसकी छानबीन शुरू की गई।
READ MORE: जिंगरी के साथ जिंदगी का आखिरी सफरः बाइक सवार 2 दोस्तों को अज्ञात वाहन ने रौंदा, दोनों की उखड़ी सांसें
जांच पड़ताल के दौरान पता चला कि उसे लास्ट टाइम फ्लैट की ओर जाते हुए देखा गया लेकिन वापस आते हुए नहीं देखी गई। संदेह के आधार मृतका की नौकरानी किराएदारों के फ्लैट में गई। इसी दौरान उसने देखा कि किराएदार लाल रंग के सूटकेस को लेकर कहीं निकल रहे थे। जब उसने पूछा तो बताया कि उन्होंने किराया दे दिया है, दीपशिखा भी चली गई। हम दोनों शॉपिग के लिए बैग लेकर जा रहे है।
READ MORE: रफ्तार का कहरः रोडवेज बस और पेट्रोलियम पदार्थ से भरे टैंकर के बीच जोरदार भिड़ंत, 15 यात्रियों का हाल देख चीख पड़े लोग
इसके बाद नौकरानी ने सोसाइटी में रहने वाले लोगों को बुलाया और गार्ड से चैक करवाया तो पचा चला कि दीपशिखा ऊपर से नीचे ही नहीं आई है। साथ ही वन कॉल भी रिसीव नहीं कर रही है। जिसके बाद सोसाइटी के लोगों ने सख्ती से पूछताछ कि तो किरायेदार दंपति ने हत्या की बात स्वीकार कर ली। बताया जा रहा है कि कातिल दम्पति 6 माह पहले ही यहांं किराये पर आए थे। सारा रेंट रुका हुआ था। दीपशिखा किराया लेने फ्लैट मे आई थी। रेंट न देना पड़े इसलिए आरोपियों ने उसकी हत्या कर दी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें



