दिल्ली. आज से संसद का हंगामाखेज शीतकालीन सत्र शुरु हो रहा है. माना जा रहा है कि महंगाई, बेरोजगारी और आर्थिक विफलताओं के मोर्चे पर विपक्ष सरकार की जमकर घेराबंदी करेगा.
विपक्ष का प्लान सरकार को कश्मीर के मुद्दे पर घेरना है क्योंकि कश्मीर में लंबे अरसे से कर्फ्यू लगा हुआ है. अब सरकार के खिलाफ विपक्ष में शिवसेना भी होगी और उसके अक्रामक तीरों का सामना भी सरकार को करना होगा.सत्र से पहले सरकार और विपक्ष एक दूसरे की घेराबंदी में लगे हैं.
सरकार ने भी राजग की बैठक बुलाकर विपक्ष को घेरने की रणनीति तैयार की. सरकार राफेल मामले में राहुल गांधी से माफी मांगने की मांग करेगी. जिसके चलते पक्ष औऱ विपक्ष के बीच मुकाबला जोरदार होने की पूरी उम्मीद है.