लखनऊ। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने SIR, कोडीन सिरप केस और बेरोजगारी को लेकर योगी सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि कोडीन सिरप हजार करोड़ों का घोटाला है। अमूमन हर घटना में बुलडोजर चलता है। इस बार बुलडोजर का ड्राइवर गायब है। शायद बुलडोजर की चाबी नहीं मिल रही है। 700 से ज्यादा कंपनियों के जरिए घोटाला हुआ है। PDA के लोगों पर बुलडोजर चलता है।

सरकार खाद पर जवाब नहीं देना चाहती

अखिलेश यादव ने कहा कि SIR में हमारे वोट काटने का दबाव बना रहे है। BJP के पास वोट कटने के आंकड़े कैसे पहुंचे। यह मुख्यमंत्री को कैसे पता लग गया कि 4 करोड़ उनके वोट कट गए? सब बीजेपी के पास आंकड़े पहुंच गए हैं। हमें डीएम बता ही नहीं रहे कितने वोट कटे है। कितने महीनों से किसान खाद के लिए परेशान है। सरकार खाद पर जवाब नहीं देना चाहती है।

READ MORE: किराया बचाने के लिए मकान मालकिन की हत्या, लाश फेंकने जा रहे थे किरायेदार, तभी मेड ने पकड़ लिया

अखिलेश ने आगे कहा कि बेरोजगारी बड़े पैमाने पर है। बढ़ती चली जा रही है। महंगाई की क्या तुलना करें? तमाम सवाल हैं। बिजली का निजीकरण। एक बिजली का कारखाना नहीं बनाया इन्होंने। कोयले से बनने वाली बिजली का एक भी कारखाना अभी तक बीजेपी ने नहीं बनाया।