कुंदन कुमार/पटना। बॉलीवुड अभिनेता और समाजसेवी सोनू सूद गुरुवार को पटना पहुंचे। पटना एयरपोर्ट पर पहुंचते ही मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने बिहार के प्रति अपने गहरे लगाव का खुलकर इजहार किया। सोनू सूद ने कहा कि बिहार आकर उन्हें हमेशा घर जैसा एहसास होता है और यहां आना किसी यात्रा से ज्यादा अपने लोगों के बीच लौटने जैसा लगता है।

बिहार आता हूं तो घर लौटने जैसा लगता है

सोनू सूद ने मुस्कुराते हुए कहा कि बिहार से उनका भावनात्मक जुड़ाव काफी पुराना है। उन्होंने बताया कि जब भी वह बिहार आते हैं तो ऐसा नहीं लगता कि वे किसी दूसरे राज्य में हैं। लोगों का अपनापन सादगी और प्यार उन्हें हर बार आकर्षित करता है। यही वजह है कि बिहार उनके दिल के बेहद करीब है।

प्रदूषण वाले बयान पर हल्के अंदाज में चुटकी

मीडिया द्वारा समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव के प्रदूषण को लेकर दिए गए बयान पर सवाल पूछे जाने पर सोनू सूद ने बेहद सहज और हल्के-फुल्के अंदाज में जवाब दिया। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि प्रदूषण तो अपनी जगह पर ही है कहीं गया नहीं है इसलिए ज्यादा टेंशन लेने की जरूरत नहीं है।

सहज व्यवहार ने जीता लोगों का दिल

सोनू सूद के इस मजाकिया और सकारात्मक जवाब के बाद वहां मौजूद लोग मुस्कुराते नजर आए। उनका सरल स्वभाव और जमीन से जुड़ा अंदाज एक बार फिर चर्चा का विषय बन गया। एयरपोर्ट पर मौजूद प्रशंसकों ने भी उन्हें देखकर उत्साह जताया और तस्वीरें खिंचवाईं। सोनू सूद अपने सामाजिक कार्यों और जरूरतमंदों की मदद के लिए देशभर में जाने जाते हैं। बिहार दौरे के दौरान उनके कार्यक्रमों को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला।