कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। लंबे इंतजार के बाद नर्सिंग छात्रों के लिए खुशी का पल आया है। ऐसा इसलिए क्योंकि ग्वालियर में आज से 22 अगस्त तक GNM और ANM के सप्लीमेंट्री वाले छात्रों के प्रैक्टिकल शुरू हो गए है, लेकिन एक बार फिर नर्सिंग शिक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हुए है। नर्सिंग छात्र संगठन के जिला अध्यक्ष उपेंद्र गुर्जर ने प्रेक्टिकल एक्जाम में छात्रों को पास करने के नाम पर जबरन 05 से 08 हजार रुपये प्रति छात्र से अवैध वसूली का आरोप लगाया है, जिसकी शिकायत मेडिकल यूनिवर्सिटी और मुख्यमंत्री तक की गई है।
व्यवस्था के बीच नर्सिंग माफिया हावी
दरअसल नर्सिंग छात्र संगठन के जिला अध्यक्ष उपेंद्र गुर्जर का आरोप है कि लंबे समय के बाद नर्सिंग छात्रों के प्रैक्टिकल एग्जाम शुरू हुए है, लेकिन एक बार फिर ये सभी छात्र अवैध वसूली का शिकार हो रहे है। आज से 22 अगस्त तक प्रैक्टिकल लेने बाहर से 10 से ज्यादा पर्यवेक्षक आये हुए है। जिनके द्वारा GNM फर्स्ट, सेकेंड, थर्ड ईयर के साथ ही ANM फर्स्ट और सेकेंड ईयर के छात्रों का प्रेक्टिकल एग्जाम लिया जा रहा है, लेकिन इस व्यवस्था के बीच नर्सिंग माफिया हावी दिखाई दे रहे है।
मेडिकल यूनिवर्सिटी, नर्सिंग काउंसिल से शिकायत
कॉलेजों द्वारा पहले ज्यादा फीस वसूली गयी और अब प्रेक्टिकल एग्जाम में 05 से 08 हजार रुपये प्रति छात्र से अवैध वसूली की जा रही है,जो छात्र अवैध वसूली का विरोध कर रहे है उन्हें फेल या फिर कम अंक दिए जा रहे है। जिले में लगभग 02 हजार से ज्यादा छात्र छात्राएं इसमें शामिल हो रहे है। ऐसे में छात्र हितों को देखते हुए मामले की शिकायत मेडिकल यूनिवर्सिटी, नर्सिंग काउंसिल और मुख्यमंत्री से की गई है। जिसमें अवैध वसूली, पर्यवेक्षकों और नर्सिंग माफिया की सांठगांठ को भी बताया गया है। नर्सिंग छात्र संगठन ने मांग की है कि यदि छात्रों के साथ इस तरह की अवैध वसूली जारी रही तो आगे बड़ा आंदोलन करने मजबूर होना पड़ेगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें



