सोहराब आलम/मोतिहारी। भारत-नेपाल सीमा पर स्थित रक्सौल के लक्ष्मीपुर इलाके में बने एसआरपी मेमोरियल हॉस्पिटल में एक बेहद दुर्लभ और चौंकाने वाला मेडिकल मामला सामने आया है। नेपाल की रहने वाली 35 वर्षीय महिला के पेट से डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर करीब 1 किलो 500 ग्राम लंबे बालों का गुच्छा सफलतापूर्वक निकाला है।
दुनिया में गिने-चुने मामले
हॉस्पिटल प्रबंधन के अनुसार यह बीमारी पूरी दुनिया में अब तक केवल लगभग 500 मामलों में ही दर्ज की गई है। एसआरपी हॉस्पिटल के लिए यह तीसरा ऐसा केस था जिसे सफलतापूर्वक संभाला गया।
लंबे समय से थी समस्या
एसआरपी के निदेशक सह मुख्य चिकित्सक डॉ. सुजीत कुमार ने बताया कि महिला काफी समय से पेट दर्द और भूख न लगने की शिकायत से जूझ रही थी। कई जगह इलाज कराने के बाद जब राहत नहीं मिली तब वह एसआरपी हॉस्पिटल पहुंची। जांच के दौरान एंडोस्कोपी में पेट के अंदर बालों का बड़ा गुच्छा पाया गया।
ट्राइकोबेजोआर नामक दुर्लभ बीमारी
डॉक्टरों के अनुसार इस बीमारी को ट्राइकोबेजोआर (Trichobezoar) कहा जाता है। यह स्थिति तब बनती है, जब व्यक्ति अनजाने में बाल नोचकर निगलता है। बाल पचते नहीं हैं और धीरे-धीरे पेट में जमा होकर गंभीर रुकावट पैदा कर देते हैं। यह समस्या खासतौर पर महिलाओं में देखी जाती है।
महिला पूरी तरह स्वस्थ
सफल सर्जरी के बाद महिला अब पूरी तरह स्वस्थ है और खतरे से बाहर है। समय पर इलाज से एक बड़ी जटिलता टल गई।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें



