दिल्ली में फर्जी दूतावास, फर्जी पासपोर्ट ऑफिस के बाद अब फर्जी जॉब रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। ये रैकेट को सामान्य जॉब नहीं लगवाते थे। जांच में सामने आया कि ये रैकेट AIR India-VISTARA एयरलाइन में नौकरी का झांसा देते थे। शाहदरा साइबर पुलिस ने एयरलाइन में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले एक बड़े फर्जी जॉब रैकेट का पर्दाफाश किया है।

इस मामले में गैंग के मास्टरमाइंड रोहित मिश्रा को गाजियाबाद से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के पास से मोबाइल फोन, फर्जी लेटर, क्यूआर कोड और डिजिटल सबूत बरामद हुए हैं। पुलिस के मुताबिक, पीड़िता रितु सिंह ने साइबर थाने में शिकायत दी थी कि उसे एयरवेज विस्तारा में नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगा गया।

पुलिस पूछताछ में पता चला कि पीड़िता को [email protected] नाम की ई-मेल आई थी और बाद में एक मोबाइल नंबर से कॉल व मैसेज किए गए। ठगों ने प्रोसेसिंग फीस, यूनिफॉर्म और अन्य औपचारिकताओं के नाम पर उससे पैसे वसूल लिए। शिकायत के आधार पर थाना साइबर, शाहदरा में FIR दर्ज की गई और जांच शुरू की गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष टीम बनाई गई। कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR), तकनीकी सर्विलांस और डिजिटल फुटप्रिंट्स की मदद से पुलिस ने आरोपी की लोकेशन ट्रेस की। इसके बाद गाजियाबाद के आदित्य वर्ल्ड सिटी से रोहित मिश्रा (35) को दबोच लिया गया।

पुलिस ने आरोपी के पास से मोबाइल फोन, ठगी में इस्तेमाल किया गया बैंक अकाउंट, ‘AIR VISTARA’ नाम से बना व्हाट्सऐप प्रोफाइल और कंपनी का लोगो, कई क्यूआर कोड, फर्जी LOI (लेटर ऑफ इंटेंट) और अन्य नकली दस्तावेज बरामद किए हैं। पुलिस जांच में सामने आया है कि रोहित मिश्रा पहले भी ठगी के मामलों में शामिल रहा है। उसके खिलाफ दिल्ली क्राइम ब्रांच में धोखाधड़ी और जालसाजी के कई केस दर्ज हैं। इससे साफ है कि वह एक संगठित साइबर ठगी नेटवर्क का हिस्सा है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m