पटना। बिहार में ठंड ने अचानक अपना असर तेज कर दिया है। पटना, नालंदा, गोपालगंज समेत राज्य के कई जिलों में घना कोहरा छाया हुआ है। मौसम विभाग ने आज 19 जिलों में कोहरे को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। यह मौसम प्रणाली गुरुवार से सक्रिय है और इसका असर 23 दिसंबर तक बना रहेगा।

कोहरा अधिक घना रहने की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी और उत्तरी बिहार में कोहरा अधिक घना रहने की संभावना है। कोहरे की वजह से यातायात व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई है। राज्य में 14 ट्रेनें देरी से चल रही हैं 8 फ्लाइट्स रद्द कर दी गई हैं, जबकि 34 विमान अपने तय समय से देर से उड़े।

रेड अलर्ट जारी किया गया है

अगले 24 घंटे में पटना सहित 26 जिलों में घने कोहरे को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है। बाकी जिलों में ऑरेंज अलर्ट लागू रहेगा। ठंडी हवाओं के कारण कई इलाकों में कोल्ड वेव जैसी स्थिति बन सकती है।

विजिबिलिटी बेहद कम रहने की संभावना

ठंड बढ़ने के चलते पटना, समस्तीपुर, किशनगंज, गोपालगंज और बेगूसराय में गुरुवार को 500 से ज्यादा जगहों पर अलाव जलाए गए। पटना के कई इलाकों में दृश्यता घटकर मात्र 20 मीटर तक रह गई। आज भी राजधानी में विजिबिलिटी बेहद कम रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने 21 दिसंबर से शीतलहर चलने की चेतावनी दी है।

असर लोगों की सेहत पर भी दिख रहा

ठंड और वायु प्रदूषण का असर लोगों की सेहत पर भी दिख रहा है। आईजीआईएमएस में 350, पीएमसीएच में 250, न्यू गार्डिनर रोड अस्पताल में 130 और आईजीआईसी में 110 मरीज पहुंचे। डॉक्टरों के अनुसार इनमें बड़ी संख्या ठंड और प्रदूषण से पीड़ित है।

ड्राइवर की मौत हो गई

कोहरे के कारण गोपालगंज में दो बसों और एक ट्रक की टक्कर में ड्राइवर की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हुए। छपरा में भी बस ने तीन वाहनों को टक्कर मार दी। गयाजी में घने कोहरे के कारण डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का हेलिकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका। बीते 24 घंटे में भागलपुर के सबौर में न्यूनतम तापमान 9.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

ठंड बढ़ने की संभावना है

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार पश्चिमी हवाओं, नमी और हवा की धीमी गति के कारण कोहरा बन रहा है। अगले सात दिनों तक सुबह-शाम कोहरा छाया रहेगा और ठंड बढ़ने की संभावना है।