National Morning News Brief (नेशनल मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ): कल (18 दिसंबर 2025) की खबरों में मनरेगा से गांधी नाम हटाने वाला बिल लोकसभा में पास; पीएम मोदी को मिला ओमान का सर्वोच्च सम्मान; उमर अब्दुल्ला बोले- जम्मू-कश्मीर का सीएम पद शक्तिहीन; हेट स्पीच पर कर्नाटक सरकार का सख्त कानून प्रमुख रहा।

1. मनरेगा से गांधी नाम हटाने वाला बिल लोकसभा में पास

लोकसभा ने मनरेगा का नाम बदलने समेत कई प्रावधानों में बदलाव करने वाले विकसित भारत- जी राम जी विधेयक को पारित कर दिया है। कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस बिल को सदन में रखा था, जिसे मंजूरी मिल गई है। इस दौरान विपक्ष की ओर से हंगामा जारी रहा और सदन की कार्यवाही को शुक्रवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। लोकसभा में जिस समय विधेयक पर मतदान हो रहा था, उसी समय कई विपक्षी सांसदों ने कागज के टुकड़े फेंके। शिवराज सिंह चौहान ने विधेयक के पक्ष में कहा कि मनरेगा स्कीम भ्रष्टाचार का अड्डा बन गई थी। अब योजना में बदलाव होने से इसमें करप्शन को कम किया जा सकेगा।

पढ़े पूरी खबर….

2. पीएम मोदी को मिला ओमान का सर्वोच्च सम्मान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गुरुवार (18 दिसंबर 2025) को ओमान के सुल्तान हैथम बिन तारिक ने देश का सबसे ऊँचा नागरिक सम्मान ‘द फर्स्ट क्लास ऑफ द ऑर्डर ऑफ ओमान’ प्रदान किया। यह पुरस्कार दोनों देशों के बीच मजबूत रिश्तों को मजबूत करने के लिए दिया गया। पीएम मोदी की तीन देशों की यात्रा के आखिरी चरण में यह सम्मान मिला, जो जॉर्डन और इथियोपिया के बाद हुआ। सुल्तान ने कहा, “यह पुरस्कार पीएम मोदी के नेतृत्व और भारत-ओमान साझेदारी के लिए है।”

पढ़े पूरी खबर….

3. उमर अब्दुल्ला बोले- जम्मू-कश्मीर का सीएम पद शक्तिहीन

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर के सीएम पद को लेकर बड़ा बयान दिया है। इस बयान में सीएम उमर अब्दुल्ला की बेबसी और लाचारी साफ झलक रही है। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर के सीएम पद को शक्तिहीन करार दिया है। मुख्यमंत्री अब्दुल्ला ने कहा कि उन्हें देश के सबसे सशक्त राज्यों में से एक का नेतृत्व करने से एक ऐसे केंद्र शासित प्रदेश का नेतृत्व करने का ‘दुर्भाग्य’ झेलना पड़ रहा है। जिसके पास ‘अन्य किसी भी राज्य के मुख्यमंत्री की तुलना में बहुत कम शक्तियां’ हैं। उन्होंने मोदी सरकार से राज्य का दर्जा बहाल करने की भी मांग की।

पढ़े पूरी खबर….

4. हेट स्पीच पर कर्नाटक सरकार का सख्त कानून 

कर्नाटक विधानसभा ने गुरुवार को हेट स्पीच से जुड़ा विधेयक पास कर दिया। इस दौरान विधानसभा में BJP विधायकों ने जोरदार विरोध किया। यह बिल 4 दिसंबर को कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद 10 दिसंबर को गृह मंत्री जी परमेश्वर ने सदन में पेश किया था। गृह मंत्री ने बताया कि बिल में पहले दोहराए गए अपराध पर 10 साल की सजा का प्रावधान था, जिसे घटाकर अब 7 साल कर दिया गया है। सरकार का कहना है कि यह कानून समाज में शांति और सद्भाव बनाए रखने के लिए जरूरी है।

पढ़े पूरी खबर….

आज के प्रमुख इवेंट्स

  1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पारंपरिक चिकित्सा पर WHO के दूसरे ग्लोबल समिट के समापन समारोह में संबोधन देंगे। इस दौरान आयुष मार्क लॉन्च करेंगे। यह आयुष से जुड़े उत्पादों और सेवाओं की गुणवत्ता के लिए एक ग्लोबल स्टैंडर्ड होगा।
  2. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला अहमदाबाद में खेला जाएगा। भारत सीरीज में 2-1 से आगे है। चौथा मैच रद्द हो गया था।
  3. विश्व हिंदू आर्थिक मंच (World Hindu Economic Forum) का दो दिवसीय सम्मेलन मुंबई में शुरू होगा। इसमें हिंदू सभ्यता के मूल्यों पर आधारित विकास और संपत्ति निर्माण की रणनीतियों पर चर्चा की जाएगी।
  4. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू गृह मंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण समेत 6 केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात करेंगे। राज्य की अलग-अलग परियोजनाओं के लिए केंद्र से सहयोग मांगेंगे।

कल की कुछ महत्वपूर्ण खबरेंः-

शिल्पा शेट्टी के घर पर इनकम टैक्स का छापाः बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के मुंबई स्थित घर पर इनकम टैक्स का छापा पड़ा है. सूत्रों के अनुसार यह कार्रवाई उनके बैस्टियन रेस्टोरेंट से संबंधित वित्तीय लेन-देन और कथित टैक्स अनियमितताओं की जांच के तहत की जा रही है. बताया जा रहा है कि इनकम टैक्स की अलग-अलग टीमें कई घंटों से शिल्पा शेट्टी के घर और उनसे जुड़े दूसरे ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.सूत्रों के अनुसार इनकम टैक्स विभाग रेस्टोरेंट और उससे जुड़ी कंपनियों के वित्तीय रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं.  (पूरी खबर पढ़े)

नीतीश कुमार हिजाब विवाद में कूदे पाकिस्तानी व‍िदेश मंत्रीः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सरकारी कार्यक्रम में मुस्लिम महिला का हिजाब हटाने को लेकर आलोचना का सामना करना पड़ा रहा है। इस मामले में वह पाकिस्तान भी उतर आया है, जहां अल्पसंख्यक महिलाओं की सुरक्षा की स्थिति बहुत चिंताजनक है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री और उप प्रधानमंत्री इशाक डार ने इस घटना की निंदा की है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में डार ने इस घटना को शर्मनाक बताया। उन्होंने कहा कि यह अल्पसंख्यक अधिकारों की रक्षा करने और इस्लामोफोबिया की बढ़ती लहर को रोकने की तत्काल आवश्यकता को उजागर करता है। (पूरी खबर पढ़े)

IndiGo के CEO ने कर्मचारियों को भेजा भावुक सन्देशः देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो (IndiGo) ने हाल ही में आई परिचालन संबंधी चुनौतियों पर सफलतापूर्वक काबू पा लिया है. कंपनी के सीईओ पीटर एल्बर्स ने कर्मचारियों को भेजे एक आंतरिक संदेश में स्पष्ट किया है कि एयरलाइन का सबसे बुरा दौर अब पीछे छूट गया है. उन्होंने संकट के इस समय में कर्मचारियों के अटूट समर्थन और एकजुटता की सराहना की है. पीटर एल्बर्स ने कहा कि इंडिगो के कर्मचारियों ने एक साथ मिलकर इस तूफान का सामना किया और एक-दूसरे का पूरा साथ दिया. विशेष रूप से पायलटों, केबिन क्रू, एयरपोर्ट स्टाफ, ऑपरेशन कंट्रोल सेंटर और कस्टमर सर्विस विभाग की मेहनत से ही कंपनी फिर से पटरी पर लौट सकी है. (पूरी खबर पढ़े)

दिल्ली ब्लास्ट मामले में 9वां आरोपी यासिर अहमद डार गिरफ्तारः दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले के पास 10 नवंबर को हुए कार बम धमाके की जांच में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को एक और अहम सफलता मिली है। एजेंसी ने इस केस में शामिल एक और आरोपी यासिर अहमद डार को गिरफ्तार कर लिया है। यासिर जम्मू-कश्मीर के शोपियां, श्रीनगर का रहने वाला है और उसे NIA ने दिल्ली से पकड़ा। इस गिरफ्तारी के बाद इस मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपियों की संख्या बढ़कर 9 हो गई है। आरोपी को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे 26 दिसंबर तक NIA कस्टडी में भेज दिया गया है। NIA ने इसे नई दिल्ली से गिरफ्तार किया है(पूरी खबर पढ़े)

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m