Bangladesh Violence: भारत का पड़ोसी देश बांग्लादेश एक बार फिर सुलग उठा है। बांग्लादेश में ‘जुलाई विद्रोह’ (July Conflict) का प्रमुख नेता और शेख हसीना (Sheikh Hasina) विरोधी नेता उस्मान हादी (Osman Hadi) की मौत के बाद प्रदर्शनकारियों या कहें कट्टरपंथियों ने जमकर बवाल मचाया है। प्रदर्शनकारियों ने प्रमुख अखबारों के दफ्तरों पर हमला किया और आग लगा दी। प्रदर्शनकारियों ने अवामी लीग और भारत के खिलाफ नारे लगाए। वहीं कई जगहों पर हिंदुओं पर टारगेट हमले की भी खबरें आई है। कट्टरपंथियों ने हिंदू युवक को पीटकर अधमरा होने के बाद आग लगा दिया, जिससे जलकर उसकी मौत हो गई। हादी की मौत के बाद बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने शोक घोषित कर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। वहीं, देश में सुलगी हिंसा को लेकर अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस ने ढाका में लेवल बैठक बुलाई है।
बता दें कि बांग्लादेश में ‘जुलाई विद्रोह’ के एक प्रमुख नेता शरीफ उस्मान हादी को ढाका में चुनाव प्रचार के दौरान 12 दिसंबर को सिर में गोली मारी गई थी। गोली लगने के बाद उन्हें पास के अस्पतालों में ले जाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी। हमले से कुछ घंटे पहले उस्मान हादी ने ग्रेटर बांग्लादेश का एक मैप शेयर किया था, इसमें भारतीय इलाके (7 सिस्टर्स) शामिल थे। हालात बिगड़ने पर उसे सिंगापुर ले जाया गया था। बांग्लादेश में शेख हसीना के विरोधी नेता उस्मान हादी की गुरुवार रात इलाज के दौरान मौत हो गई है। उनकी मौत के बाद बांग्लादेश में हालात बिगड़ गए हैं और कई जगह हिंसा फैल गई है।
इंकलाब मंच के संयोजक की मौत के बाद ढाका में गुरुवार देर रात विरोध प्रदर्शन भड़क उठे और हिंसा भड़क गई। प्रदर्शनकारियों ने प्रथम आलो (देश के सबसे बड़े बांग्ला अखबार) और डेली स्टार के दफ्तरों पर हमला कर तोड़फोड़ की और आग लगा दी। इसके अलावा प्रदर्शनकारियों ने राजशाही में अवामी लीग के दफ्तर को आग के हवाले कर दिया। बताया जा रहा है कि सिंगापुर में हादी की मौत की खबर फैलने की बाद हजारों लोग शाहबाद चौराहे पर इकट्ठे हुए। इसके बाद गुस्साई भीड़ ने चौराहे पर जाम लगा दिया। प्रदर्शनकारियों ने तख्तियां लहराते हुए अधिकारियों पर हादी की सुरक्षा करने में नाकाम रहने का आरोप लगाया और देखते ही देखते प्रदर्शनकारी हिंसक हो गए।

प्रदर्शनकारियों ने पूर्व मंत्री के घर हमला किया
स्थानीय टेलीविजन पर प्रसारित फुटेज और AFP से मिली जानकारी के मुताबिक, प्रदर्शनकारियों ने ढाका को देश के अन्य हिस्सों से जोड़ने वाले एक प्रमुख राजमार्ग को बंद कर दिया और दक्षिण-पूर्वी बांग्लादेश के चटगांव में एक पूर्व मंत्री के आवास में तोड़फोड़ की। इसके अलावा, अशांति के लगातार फैलने के बीच, प्रदर्शनकारियों ने ढाका में बंगाली संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए समर्पित एक प्रमुख केंद्र, छायानाट को भी निशाना बनाया।
आरोपियों को जल्द कटघरे में लाया जाएगाः मोहम्मद यूनुस
मोहम्मद यूनुस ने हादी की मौत पर देश को संबोधित करते हुए कहा, ‘उस्मान हादी की मौत देश के राजनीतिक और लोकतांत्रिक जीवन के लिए बड़ी क्षति है। सरकार शहीद उस्मान हादी की पत्नी और उनके इकलौते बच्चे की जिम्मेदारी लेगी। हादी की हत्या में शामिल सभी आरोपियों को जल्द कटघरे में लाया जाएगा और उन्हें कड़ी सजा दी जाएगी। इस मामले में कोई ढील नहीं दी जाएगी।
आरोपी फैसल के माता-पिता और प्रेमिका गिरफ्तार
मामले में अब तक पुलिस और RAB ने हत्या के सिलसिले में 14 लोगों को हिरासत में लिया है और गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए लोगों में आरोपी फैसल के पिता मोहम्मद हुमायूं कबीर (70), माता मूसा हासी बेगम (60), पत्नी शहीदा परवीन सामिया और बहनोई वाहिद अहमद सिपु शामिल हैं। साथ ही फैसल की प्रेमिका मारिया अख्तर को भी हिरासत में लिया गया है।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक



