भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज राजधानी भोपाल में मध्य प्रदेश आईएएस एसोसिएशन की तीन दिवसीय सर्विस मीट-2025 का शुभारंभ करेंगे। यह आयोजन 19 से 21 दिसंबर तक चलेगा, जिसमें प्रदेशभर के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अपने परिवार के साथ शामिल होकर औपचारिक दायित्वों से अलग हल्के-फुल्के माहौल में आपसी संवाद और सहभागिता का आनंद लेंगे।

READ MORE: 19 दिसंबर महाकाल भस्म आरती: चंदन का त्रिपुंड और रुद्राक्ष की माला अर्पित कर भगवान महाकालेश्वर का श्रृंगार, घर बैठे यहां कीजिए दर्शन

शुभारंभ समारोह आरसीवीपी नरोन्हा प्रशासन अकादमी में आयोजित होगा। सर्विस मीट में मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, संभागायुक्त, कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ, नगर निगम आयुक्त, अपर कलेक्टर, एसडीएम और सहायक कलेक्टर सहित फील्ड में पदस्थ सभी आईएएस अधिकारी शामिल होंगे। आयोजन का मुख्य फोकस खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम और मनोरंजन पर है।

कार्यक्रम की झलकियां

पहला दिन: शुभारंभ के बाद अरेरा क्लब और बोट क्लब में क्रिकेट, फुटबॉल, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, लॉन टेनिस और बोट रेस जैसी प्रतियोगिताएं।
दूसरा और तीसरा दिन: कुकिंग कॉम्पिटिशन, पेंटिंग, अंताक्षरी, क्विज, फन गेम्स, डीजे नाइट और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां। अधिकारी अपनी छिपी प्रतिभाओं का प्रदर्शन भी करेंगे।

READ MORE: प्रमोशन में आरक्षण को लेकर हाईकोर्ट में सुनवाई: सरकार ने याचिकाओं की प्रचलनशीलता पर उठाए सवाल, एमपी शासन की ओर से बहस खत्म

मध्यप्रदेश आईएएस एसोसिएशन के अध्यक्ष ने बताया कि इस बार मीट को अधिक परिवार-हितैषी और सहभागिता आधारित बनाया गया है। रिटायर्ड अधिकारी और नव नियुक्त अफसर भी इसमें हिस्सा ले रहे हैं। यह आयोजन न केवल अफसरों के बीच बॉन्डिंग बढ़ाएगा, बल्कि अच्छे शासन और जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में नई ऊर्जा प्रदान करेगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H