Devendra Fadnavis Attack On Prithviraj Chavan: ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) दिए विवादित बयान को लेकर महाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फडणवीस र्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण पर पलटवार किया है। महाराष्ट्र सीएम ने बिना नाम लिए चव्हाण पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं। ऐसे बयानों पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है। ये वही लोग हैं जो सेना के पराक्रम का सबूत मांगते हैं। सेना जब सबूत देती है तो उसपर इन लोगों को विश्वास नहीं होता है।
वहीं इस बयान के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल और तेज हो गई है। बीजेपी नेताओं का कहना है कि कांग्रेस बार-बार सेना और राष्ट्रीय सुरक्षा जैसे संवेदनशील मुद्दों पर गैर-जिम्मेदार बयान देती है।
देवली में 18 दिसंबर को एक जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस बयान पर तीखा पलटवार किया। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता कि कुछ राजनीतिक दलों और नेताओं को क्या हो गया है। उन्होंने आगे कहा कि कुछ दिन पहले कांग्रेस के एक नेता ने यह दावा कर दिया कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में भारत पाकिस्तान से हार गया। फडणवीस ने आगे कहा कि उस नेता ने यह भी कहा कि भारतीय लड़ाकू विमान क्षतिग्रस्त हुए और यहां तक कह दिया कि सेना का आकार घटाया जाना चाहिए, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।
मुख्यमंत्री ने कड़े शब्दों में कहा कि असल में ऐसे लोग अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं। इसलिए हम उनसे कुछ कह भी नहीं सकते। ऐसे गैर-जिम्मेदाराना बयानों पर ध्यान न दिया जाए। फडणवीस का कहना था कि देश की सेना और सुरक्षा बलों पर सवाल उठाना देश के मनोबल को तोड़ने जैसा है।
जानें क्या है पूरा मामला
दरअसल, 7 मई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के पहले दिन पाकिस्तान के साथ हुई हवाई झड़प को लेकर पृथ्वीराज चव्हाण ने एक इंटरव्यू में दावा किया था कि इस ऑपरेशन में भारत को पूर्ण पराजय का सामना करना पड़ा था। चव्हाण ने विवादित बयान देते हुए कहा था कि ऑपरेशन सिंदूर के पहले ही दिन भारत को करारी हार का सामना करना पड़ा और भारतीय वायुसेना पूरी तरह से ठप रही थी। उन्होंने यहां तक दावा कर दिया कि इस दौरान भारतीय लड़ाकू विमान मार गिराए गए और वायुसेना का एक भी विमान उड़ान नहीं भर सका था। पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि ऑपरेशन सिंदूर की पूरी सच्चाई देश के सामने नहीं लाई गई है। उनके मुताबिक, युद्ध में नुकसान होना सामान्य है, लेकिन सरकार कुछ तथ्यों को छुपा रही है। उन्होंने कहा कि सेना के स्तर पर जहां रणनीतिक चूक हुई, उसे स्वीकार किया गया है, लेकिन सरकार सच सामने नहीं आने दे रही।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक



