Indian Cricket Team Selection : अगले साल यानी 2026 में टी20 विश्व कप होना है. भारत और श्रीलंका की सरजमीं पर होने वाले वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान कब होगा? इसे लेकर बड़ा अपडेट आया है. नई रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय टीम का चयन अगले 48 घंटों में हो सकता है. 20 तारीख को टीम सेलेक्शन की तस्वीर साफ हो सकती है. टीम के ऐलान से पहले चयनकर्ता शनिवार को अहम बैठक करेंगे, जिसमें न सिर्फ न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज बल्कि आगामी आईसीसी टूर्नामेंट के लिए भी टीम लगभग तय कर ली जाएगी.

टी20 विश्व कप 2026 के लिए टीम इंडिया में उन्हीं खिलाड़ियों को जगह मिलेगी, जो पूरी तरह फिट हैं. मतलब उन्हें चोट जैसी समस्या ना हो. रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है कि सेलेक्टर्स फिलहाल किसी बड़े बदलाव के मूड में नहीं हैं. मतलब जो टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए चुनी गई थी लगभग वही विश्व कप में नजर आ सकती है.
सूर्या को कप्तानी मिलना तय, इन 3 खिलाड़ियों के हाथ लगेगी निराशा!
खराब फॉर्म के बाद भी सूर्यकुमार यादव कप्तानी करेंगे. उपकप्तान शुभमन गिल का भी चयन लगभग तय है. टॉप ऑर्डर में अभिषेक शर्मा का नाम भी तय और मिडिल ऑर्डर में तिलक वर्मा और शिवम दुबे जैसे खिलाड़ी नजर आएंगे. घरेलू क्रिकेट में रनों की बारिश करने वाले ईशान किशन, रिंकू सिंह और यशस्वी जायसवाल को मौका मिलना मुश्किल है. इन तीनों को बतौर रिजर्व खिलाड़ी पिक किया जा सकता है. अब देखना दिलचस्प होगा कि सेलेक्टर्स फाइनल फैसला क्या लेते हैं.
इन ऑलराउंडर्स को जगह मिलना लगभग तय
टी20 विश्व कप 2026 के लिए विकेटकीपिंग में संजू सैमसन और जितेश शर्मा पहली पसंद बने हुए हैं, जबकि ऑलराउंडर्स में हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे और अक्षर पटेल की जगह पक्की लग रही है.
गेंदबाजी में दिखेंगे ये नाम
अगर गेंदबाजी की बात करें तो जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा को मौका मिलना तय है. स्पिन डिपार्टमेंट में कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती दोनों एक साथ नजर आ सकते हैं. सबकुछ ठीक रहा वॉशिंगटन सुंदर भी टीम का अहम हिस्सा हो सकते हैं.
कब से शुरू होने जा रहा टी20 विश्व कप 2026?
टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आगाज 7 फरवरी से होगा. फाइनल मुकाबला 8 मार्च को तय है. टीम इंडिया 7 तारीख को अपना पहला मैच अमेरिका के खिलाफ खेलेगी. फिर नामीबिया से टक्कर है. 15 फरवरी को उसे पाकिस्तान से भिड़ना है और आखिरी ग्रुप स्टेज मैच में नीदरलैंड्स से भिड़ंत होगी.
टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत की संभावित टीम (India probable squad for the T20 World Cup 2026)
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेट कीपर), अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, संजू सैमसन (विकेट कीपर), वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H



