अविनाश श्रीवास्तव/रोहतास। जिले के सासाराम के शिवसागर थाना क्षेत्र अंतर्गत मोरसराय टोल प्लाजा पर खड़े एक कंटेनर में उस समय अफरातफरी मच गई जब खाना बनाते समय गैस रिसाव के कारण अचानक आग लग गई। इस हादसे में कंटेनर का चालक गंभीर रूप से झुलस गया। घायल चालक की पहचान तमिलनाडु निवासी बाबू मोहम्मद के रूप में की गई है।

माचिस जलाते ही लगी भीषण आग

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाबू मोहम्मद टोल प्लाजा पर खड़े अपने कंटेनर के अंदर खाना बनाने गया था। जैसे ही उसने गैस चूल्हे में माचिस से आग लगाने की कोशिश की, उसी दौरान गैस पाइप से हो रहे रिसाव के कारण आग तेजी से भड़क उठी। कुछ ही पलों में आग ने पूरे कंटेनर को अपनी चपेट में ले लिया।

सामान जलकर राख

इस घटना में कंटेनर के अंदर रखी सीट, बिछावन, कपड़े और नकदी पूरी तरह जलकर राख हो गई। हालांकि, मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए आग पर शुरुआती स्तर पर काबू पा लिया। सूचना मिलने पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कंटेनर में भरे दूध के पैकेट को जलने से बचा लिया।

सतर्कता से बची जान

घटना के बाद एनएचएआई की एम्बुलेंस ने झुलसे चालक को सदर ट्रामा सेंटर सासाराम में तुरंत भर्ती कराया। समय पर की गई इस कार्रवाई से एक बड़ा हादसा टल गया। स्थानीय लोग और प्रत्यक्षदर्शी एनएचएआई कर्मियों की बहादुरी और सतर्कता की सराहना कर रहे हैं।

सुरक्षा को लेकर फिर उठा सवाल

गौरतलब है कि मोरसराय टोल प्लाजा पर पहले भी आग की घटनाएं सामने आ चुकी हैं, हालांकि सभी में समय रहते स्थिति पर काबू पा लिया गया। इस घटना ने एक बार फिर गैस सिलेंडर और चूल्हे के उपयोग में सतर्कता बरतने की आवश्यकता को उजागर किया है।