Rajasthan News: राजस्थान के डीग जिले से सामने आए एक गंभीर मामले ने चिकित्सा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। एक गरीब किसान अपने डेढ़ साल के बेटे का इलाज कराने मथुरा के एक निजी मेडिकल कॉलेज अस्पताल गया था, जहां सर्जरी के बाद बच्चे की किडनी गायब पाए जाने का आरोप लगा है। पीड़ित परिवार ने डॉक्टरों पर मानव अंगों के अवैध व्यापार में संलिप्त होने का संदेह जताया है।

डीग जिले की पहाड़ी तहसील के कैथवाड़ा गांव निवासी किसान भीम सिंह के अनुसार, उनके बेटे मयंक के पेट में गांठ पाई गई थी। इलाज के लिए 31 मई 2024 को वे मथुरा स्थित कांता देवी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर पहुंचे। डॉक्टरों ने गांठ निकालने के लिए ऑपरेशन की सलाह दी और सर्जरी की गई।
ऑपरेशन के कुछ दिनों बाद बच्चे की तबीयत बिगड़ने लगी। इसके बाद परिजन उसे जयपुर के अस्पतालों में ले गए, जहां जांच में सामने आया कि मयंक की बाईं किडनी मौजूद नहीं है और शरीर में संक्रमण फैल चुका है।
भीम सिंह का आरोप है कि गांठ निकालने के बहाने डॉक्टरों ने बच्चे की किडनी निकाल ली। जब उन्होंने अस्पताल प्रशासन से सवाल किए तो उन्हें डराया और धमकाया गया। इसके बाद परिवार ने कानूनी कार्रवाई का रास्ता अपनाया।
पीड़ित पिता ने छाता थाने में शिकायत दी, लेकिन शुरुआत में पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया। बाद में न्यायालय के हस्तक्षेप और धारा 173(4) बीएनएसएस के तहत प्रार्थना पत्र देने के बाद एफआईआर दर्ज की गई।
मामले में अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. पुष्पेंद्र सहित डॉ. श्यामबिहारी शर्मा, डॉ. समर्थ, डॉ. आशीष, डॉ. निश्चेतना, डॉ. दीपक अग्रवाल, डॉ. शालिनी और कांता देवी मेडिकल कॉलेज (अकबरपुर, मथुरा) को आरोपी बनाया गया है। इसके अलावा 5–6 अज्ञात लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने भारतीय नवीन दंड संहिता की धारा 143 और मानव अंग एवं ऊतक प्रतिरोपण अधिनियम, 1994 की धारा 18 और 19 के तहत केस दर्ज किया है। ये धाराएं बिना सहमति अंग निकालने और अवैध अंग व्यापार से जुड़ी हैं।
उल्लेखनीय है कि मथुरा का यह अस्पताल पहले भी विवादों में रह चुका है। कोरोना काल के दौरान भी यहां गंभीर आरोप लगे थे। ताजा घटना के बाद ब्रज क्षेत्र और राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
पढ़ें ये खबरें
- मॉडर्न रेल कोच फैक्ट्री में भयावह क्रेन हादसा, ड्राइवर दीपू यादव की दर्दनाक मौत, सुरक्षा मानकों पर उठे गंभीर सवाल
- गैंगस्टर बनने की सनक! गैंग ने नाबालिग आदिवासी की पीट-पीटकर की हत्या, पुलिस ने 3 आरोपियों का निकाला जुलूस
- Raipur Railway News: लिंक एक्सप्रेस में ₹2,50,000 की ज्वेलरी और मोबाइल चोरी, FIR दर्ज
- वाह क्या सीन हैः पीएम मोदी, प्रियंका गांधी, राजनाथ सिंह, सुप्रिया सुले-धर्मेंद्र यादव… संसद सत्र के बाद पक्ष-विपक्ष ने की ‘चाय पर चर्चा’
- सोशल मीडिया पर जैन संत पर आपत्तिजनक टिप्पणी: समाज के लोगों ने आरोपी के घर के सामने किया प्रदर्शन, शेयर ब्रोकर्स विपिन पाटनी के खिलाफ FIR दर्ज


