हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर वन मंडल में वन विभाग ने बाघों की गणना की प्रक्रिया शुरू कर दी है। गणना के पहले ही दिन जंगलों से उत्साहजनक संकेत सामने आए हैं। इंदौर के जंगलों में बाघों के 21 पगमार्ग मिलने से साफ है कि यहां बाघों की सक्रिय मौजूदगी बनी हुई है। वन विभाग के अनुसार करीब 700 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैले इंदौर वन मंडल में लगभग 60 वर्ग किलोमीटर का इलाका घने जंगल का है। इसी क्षेत्र में फैली 103 बीटों में की जा रही गणना के दौरान बाघों के 21 और तेंदुओं के 74 पगमार्क दर्ज किए गए हैं। 

READ MORE: इंदौर में रेनवे काम के चलाते मुंबई एयरपोर्ट पर इंडिगो की फ्लाइट कैंसिल: MP आने वाले यात्रियों का फूटा गुस्सा

यह आंकड़े इंदौर के जंगलों में वन्यजीवों की बढ़ती गतिविधि की ओर इशारा कर रहे हैं। गणना की प्रक्रिया 24 दिसंबर तक जारी रहेगी। शुरुआती आंकड़ों के आधार पर वन विभाग को बाघों के लिए इंदौर के जंगलों में नए ठिकाने विकसित होने के संकेत मिले हैं, जिसे वन्यजीव संरक्षण के लिहाज से बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।

READ MORE: 9 करोड़ का स्विमिंग पूल या भ्रष्टाचार का गड्ढा? इंदौर के विश्राम बाग में इंटरनेशनल स्टैंडर्ड के नाम पर बड़ा खेल 

गणना को सटीक और प्रमाणिक बनाने के लिए जंगल के अलग-अलग हिस्सों में ट्रैप कैमरे लगाए गए हैं। इन कैमरों के जरिए बाघों और अन्य वन्यजीवों की मूवमेंट पर नजर रखी जा रही है। वन विभाग ने ट्रैप कैमरों से रिकॉर्ड किया गया एक वीडियो भी जारी किया है, जिसमें जंगल में वन्यजीवों की गतिविधि साफ दिखाई दे रही है। वन विभाग का मानना है कि यदि ऐसे ही संकेत मिलते रहे तो आने वाले समय में इंदौर का वन क्षेत्र बाघों के नए घर के रूप में उभर सकता है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H