कमल वर्मा, ग्वालियर। लोन का बकाया पैसा नहीं मिलने से नाराज एक युवक ने ऑफिस के अंदर घुसकर तोड़फोड़ कर दी। युवक द्वारा की गई तोड़फोड़ का CCTV फुटेज भी सामने आया है। फरियादी ने इस घटना की शिकायत पुलिस से की है। वहीं पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
पांच प्रतिशत राशि शेष रह गई
दरअसल ग्वालियर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के पटेल नगर स्थित विनती एसोसिएट्स के संचालक मनोज सोनी बैंक से लोन दिलाने का काम करते हैं। मनोज ने थाना में शिकायत में बताया कि उनके द्वारा दीनदयाल नगर निवासी रोहित भदोरिया को होम फाइनेंस के नाम पर लोन दिलवाया था जिसका लगभग 95% राशि उससे मिल चुकी थी, पांच प्रतिशत राशि शेष रह गई थी जिसका कारण बैंक द्वारा उन्हें बता दिया गया था। उसके बावजूद रोहित उनके ऑफिस में पहुंचा उस वक्त मनोज मौजूद नहीं थे।
फोन पर जान से मारने की धमकी
इसके बाद भी रोहित ने हंगामा किया, ऑफिस में रखी कुर्सी और टेबलों की तोड़फोड़ कर दी। लोन की राशि जल्द ही खाते में नहीं डलवाने पर उसे फोन पर जान से मारने की धमकी दी। मनोज का कहना है कि जिस बैंक से रोहित का लोन फाइनेंस है उनके कर्मचारियों के साथ भी रोहित द्वारा अभद्रता की गई है। रोहित द्वारा किए गए उत्पात और हंगामे से संबंधित सीसीटीवी फुटेज मनोज ने पुलिस को दिए हैं। फिलहाल पुलिस ने मनोज की शिकायत और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी रोहित के खिलाफ मामले दर्ज कर जांच कार्रवाई शुरू कर दी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें



