Kharmas Rules: खरमास में पड़ जाए एनिवर्सरी या बर्थडे तो क्या कर सकते हैं ग्रैंड सेलिब्रेशन

खरमास की अवधि को मांगलिक कार्यों के लिए शुभ नहीं माना जाता. इसलिए इस दौरान कई कार्य वर्जित होते हैं.

लेकिन क्या खरमास में जन्मदिन या सालगिरह जैसे आयोजन कर सकते हैं या नहीं, आइए जानें.

ऐसे में अगर किसी की एनिवर्सरी या बर्थडे खरमास में पड़ जाए, तो मन में सवाल रहता है कि क्या इसे धूमधाम से खरमास में मनाया जा सकता है या नहीं.

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, खरमास में मांगलिक संस्कार वर्जित माने गए हैं.

इस समय जन्मदिन या शादी की सालगिरह जैसे अवसर मनाए जा सकते हैं, इसे लेकर शास्त्रों में कोई मनाही नहीं है.

New Year 2026: घर को बुरी नजर से बचाने के लिए नए साल में लाएं ये चीजें