इमरान खान, खंडवा। जिले के जंगलों में एक बार फिर अतिक्रमणकारियों की घुसपैठ सामने आई है। पट्टा मिलने की चाह में बार-बार वन भूमि पर कब्जे की कोशिश की जा रही है। वन अमले ने कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण हटाया, इस दौरान कार्रवाई के दौरान वन भूमि पर बनी झोपडी में आग लग गई। अतिक्रमणकारी ने आरोप लगाया कि वन अमले ने आग लगाई है। DFO ने आरोपों को झूठा बताया और कहा कि अतिक्रमणकारी ने आग खुद लगाई है।

आग लगाने वाले व्यक्ति की पहचान

खंडवा के भिलाईखेड़ा क्षेत्र में वन भूमि पर अतिक्रमण की कोशिश को वन विभाग ने नाकाम कर दिया। वन अमले ने मौके पर पहुंचकर अतिक्रमणकारियों को खदेड़ा और करीब 15 बुलडोजर की मदद से गड्ढे खुदवाकर कब्जे की तैयारी को विफल किया। अतिक्रमणकारियों का आरोप है कि कार्रवाई के दौरान वन अमले ने उनकी फसल और झोपड़ियों में आग लगाई। वहीं, वन विभाग इन आरोपों को सिरे से खारिज कर रहा है। विभाग ने आग लगाने वाले व्यक्ति की पहचान भी कर ली है।

80 हेक्टेयर वन भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया

डीएफओ राकेश कुमार डामोर ने बताया कि जांच में सामने आया है कि बोरखेड़ा निवासी शंकर पिता मुकुंद ने आग लगाई है। मामले में पिपलौद थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। वन विभाग के मुताबिक, पिछले साल भी इसी क्षेत्र में करीब 80 हेक्टेयर वन भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया था। अभी फिलहाल वन विभाग की कार्रवाई के बाद क्षेत्र में निगरानी बढ़ा दी गई है। वन विभाग के अधिकारियों का साफ कहना है कि वन भूमि पर किसी भी तरह का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ये लोग घने जंगल हरे-भरे पेड़ों को कटकर जंगलों को बर्बाद कर रहे हैं।

राकेश कुमार डामोर, डीएफओ, खंडवा

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H