ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने ऑनलाइन ब्रोकिंग प्लेटफॉर्म Groww की पेरेंट कंपनी बिलियनब्रेन्स गैराज वेंचर्स की कवरेज ‘बाय’ रेटिंग के साथ शुरू की है. ब्रोकरेज ने यह रिपोर्ट शुक्रवार, 19 दिसंबर को जारी की. जेफरीज ने कंपनी के शेयरों को ‘बाय’ रेटिंग दी है और ₹180 का टारगेट प्राइस तय किया है. यह गुरुवार की क्लोजिंग प्राइस से लगभग 26 प्रतिशत की संभावित बढ़ोतरी दिखाता है.

यह किसी भी ब्रोकरेज फर्म द्वारा Groww के शेयरों के लिए पहली ‘बाय’ रेटिंग है. जेफरीज का मानना है कि Groww का बिजनेस मॉडल लोकप्रिय अमेरिकी ट्रेडिंग ऐप रॉबिनहुड के रास्ते पर चल रहा है, और आने वाले सालों में कंपनी की कमाई में काफी बढ़ोतरी होने की संभावना है.
जेफरीज की रिपोर्ट के अनुसार, FY21 में ऑपरेशन शुरू करने के बावजूद, Groww एक्टिव क्लाइंट्स के मामले में देश का सबसे बड़ा ब्रोकरेज प्लेटफॉर्म बन गया है. ब्रोकरेज का मानना है कि कंपनी के पास कई ग्रोथ इंजन हैं जो FY26 और FY28 के बीच इसके अर्निंग्स पर शेयर (EPS) को 35% के CAGR तक ले जा सकते हैं.
जेफरीज ने यह भी चेतावनी दी है कि चालू फाइनेंशियल ईयर में कंपनी के एडजस्टेड EBITDA मार्जिन में गिरावट आ सकती है. इसका कारण ब्रोकिंग रेवेन्यू में अस्थायी कमजोरी और यह तथ्य है कि इसके वेल्थ मैनेजमेंट अधिग्रहण की गतिविधियां फिलहाल ब्रेक-ईवन पॉइंट पर हैं.
मार्जिन FY23 में 36% से बढ़कर FY25 में 59% हो गया था. ब्रोकरेज का मानना है कि FY26 से मार्जिन फिर से 700 बेसिस पॉइंट्स तक बढ़ सकता है, जिसे बढ़ते ARPU (एवरेज रेवेन्यू पर यूजर), नए प्रोडक्ट्स के स्केल-अप और इंटरनेट कंपनियों की तरह स्टेबल मार्केटिंग खर्चों से सपोर्ट मिलेगा.
वैल्यूएशन: रॉबिनहुड से सस्ता, ज्यादा ग्रोथ
जेफरीज के अनुसार, Groww के शेयर अभी दिसंबर 2027 के अनुमानित EPS के 27 गुना पर ट्रेड कर रहे हैं. यह वैल्यूएशन इसके ग्लोबल पीयर रॉबिनहुड की तुलना में लगभग 30% डिस्काउंट पर है, जबकि इसकी ग्रोथ प्रोफ़ाइल को बेहतर माना जाता है. ब्रोकरेज को उम्मीद है कि जैसे-जैसे MTF और वेल्थ मैनेजमेंट बिज़नेस स्केल-अप होंगे, यह वैल्यूएशन गैप धीरे-धीरे कम होगा.
जेफरीज ने अपनी रिपोर्ट में लिखा, “हम Groww को उसके भारतीय कंपटीटर एंजेल वन की तुलना में प्रीमियम वैल्यूएशन देते हैं, क्योंकि Groww की ग्रोथ ज़्यादा है, मार्जिन बेहतर हैं, और F&O सेगमेंट पर निर्भरता कम है.”
शेयर परफॉर्मेंस
सोमवार को, Groww के शेयर 0.4% बढ़कर ₹143.57 पर बंद हुए. हालांकि, पिछले महीने में स्टॉक में लगभग 15% की गिरावट आई है और यह अपनी लिस्टिंग के बाद के हाई ₹193.8 से काफी नीचे ट्रेड कर रहा है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक



